बांका: जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिकारियों और पुलिस जवानों को शपथ दिलाई गई. शपथ दिलाने का यह कार्यक्रम टाउन थाना परिसर में इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा की अध्यक्षता किया गया. इस दौरान पुलिस जवानों के नशा मुक्ति उन्मूलन में उनके दायित्वों से भी अवगत कराया गया.
अधिकारियों और पुलिस न ली शपथ
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टाउन थाना परिसर में शपथ ग्रहण कराया गया. इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा की अध्यक्षता में नशामुक्ति को लेकर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें टाउन थाना के सभी अधिकारी और पुलिस जवान को नशामुक्ति को लेकर शपथ दिलाई गई. टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने कहा कि तम्बाकू, शराब या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का न कभी सेवन करेंगे और न ही आसपास के किसी व्यक्ति को सेवन करने देंगे. इसके बाद इस बात की भी शपथ दिलाई गई कि जहां भी पदस्थापित रहेंगे, तम्बाकू, शराब या किसी भी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे.
नशा के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ता है बुरा असरइंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने बताया कि नशीले पदार्थ के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. तम्बाकू के सेवन में लोग खुद को इतना नीचे गिरा लेते हैं कि एक बार लत लग जाने के बाद उससे उबर नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि यदि हम सब सिर्फ एक दिन सेवन नहीं करने की शपथ ले लेते हैं तो प्रतिदिन लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है. तम्बाकू सेवन से न सिर्फ स्वास्थ्य कमजोर होता है, बल्कि यह एक अच्छे-खासे समाज को भी अपने आगोश में समेट कर उन्हें अंदर से खोखला बना देता है. यदि हम सब नशा का सेवन छोड़ दें तो, देश में स्वत: मृत्यु दर कम हो जाएगी.'नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी'इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने बताया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करनी चाहिए. इसके साथ-साथ पुलिस के सभी जवानों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. इससे अपने क्षेत्र को नशा रहित बनाकर बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके. नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है. इस दौरान उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी के सहयोग देने की भी अपील की.