ETV Bharat / state

जब रोती बिलखती महिला कांवड़िया को पुलिसकर्मी ने पकड़ाया 500 का नोट

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 8:51 PM IST

थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी. फिर भी अगर सुधार नहीं हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दी जाएगी.

रोती बिलखती महिला कांवड़िया

बांका: जिले के चांदन प्रखंड में एक एएसआई की सूझबूझ काम आई. उसकी इस समझदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देवघर जा रही एक महिला कांवड़िया का सामान चोरी हो गया,जिसके बाद महिला रोने-बिलखने और हंगामा करने लगी. मौके पर तैनात एएसआइ बाबूलाल राम ने उस महिला को नकद 500 रुपये देकर वहां से रवाना किया.

बांका में महिला कांवड़िया का सामान चोरी

क्या है मामला
दरअसल, भभुआ जिला के कोशाली निवासी पीड़ित महिला आरती देवी अपने अन्य सात महिला साथी और चार बच्चों के साथ जल लेकर देवघर जा रही थी. इसी बीच गोड़ियारी नदी पहुंचने पर वह फोटो खिंचवाने लगी. फोटोग्राफर ने सामान पानी में भींगने की बात कह कर उसे बगल में रखवा दिया. जब वह फोटो खिंचवाकर आयी तो उसका सामान गायब था. पीड़ित महिला कांवड़िया के बैग में 4000 नकद के अलावे अन्य सामान था. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी, जिससे बड़ी संख्या में कांवड़िया जमा हो गए. बड़ी मुश्किल से मौके पर तैनात एएसआइ के द्वारा मामले को रफा-दफा किया गया.

'फोटोग्राफरों को दी जाएगी कड़ी हिदायत'
बता दें कि इससे पूर्व भी उसी नदी से एक महिला का सामान गायब हो चुका है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी. फिर भी अगर सुधार नहीं हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दी जाएगी.

बांका: जिले के चांदन प्रखंड में एक एएसआई की सूझबूझ काम आई. उसकी इस समझदारी की सभी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, देवघर जा रही एक महिला कांवड़िया का सामान चोरी हो गया,जिसके बाद महिला रोने-बिलखने और हंगामा करने लगी. मौके पर तैनात एएसआइ बाबूलाल राम ने उस महिला को नकद 500 रुपये देकर वहां से रवाना किया.

बांका में महिला कांवड़िया का सामान चोरी

क्या है मामला
दरअसल, भभुआ जिला के कोशाली निवासी पीड़ित महिला आरती देवी अपने अन्य सात महिला साथी और चार बच्चों के साथ जल लेकर देवघर जा रही थी. इसी बीच गोड़ियारी नदी पहुंचने पर वह फोटो खिंचवाने लगी. फोटोग्राफर ने सामान पानी में भींगने की बात कह कर उसे बगल में रखवा दिया. जब वह फोटो खिंचवाकर आयी तो उसका सामान गायब था. पीड़ित महिला कांवड़िया के बैग में 4000 नकद के अलावे अन्य सामान था. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगी, जिससे बड़ी संख्या में कांवड़िया जमा हो गए. बड़ी मुश्किल से मौके पर तैनात एएसआइ के द्वारा मामले को रफा-दफा किया गया.

'फोटोग्राफरों को दी जाएगी कड़ी हिदायत'
बता दें कि इससे पूर्व भी उसी नदी से एक महिला का सामान गायब हो चुका है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी. फिर भी अगर सुधार नहीं हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दी जाएगी.

Intro:महिला कांवरिया का झोला गायब रोते रोते गयी बाबा दरबारBody:बांका जिले के चांदन प्रखंड के कांवरिया पथ स्थित गोड़ियारी नदी में देर रात एक महिला का झोला गायब होने की जानकारी मिली है।जिससे काफी देर तक वहाँ हंगामा की स्थिति बनी रही।विवाद और कांवरिया के बीच बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वहां तैनात एएसआइ बाबूलाल राम ने उस महिला को नकद 500 रु देकर उसे किसी तरह वहाँ से रवाना किया। भभुआ जिला के कोशाली निवासी आरती देवी अपने अन्य सात महिला और चार बच्चे के साथ जल लेकर जा रही थी गोड़ियारी नदी पहुँचने पर वह फोटो खिंचवाने लगी। फोटोग्राफर द्वारा झोला पानी मे भींगने की बात कर उसे बगल में रखवा दिया।जब वह फोटो खिंचाकर आयी उसका झोला गायब था। उसमे 4000 नकद के अलावे अन्य सामान था।झोला गायब होने पर वह जोर जोर से रोने लगी।जिससे बड़ी संख्या में कांवरिया जमा हो गए। और बड़ी मुश्किल से मामले को रफ़ा दफा किया गया।इससे पूर्व भी उसी नदी से एक महिला का झोला गायब हो चुका है।थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि इस घटना के बाद फोटोग्राफरों को कड़ी हिदायत दी जाएगी।फिर भी अगर सुधार नही हुआ तो फोटोग्राफी बन्द कर दिया जाएगा।Conclusion:गोड़ियारी नदी में कांवरिया के लिए फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्रफरो कि टोली में कुछ उचक्के भी काम करते है। जो कांवरिया का बटुआ औऱ झोला गायब करते है। पर वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों का इसपर कोई ध्यान नही है। जिस कारण हर दिन कोई न कोई कांवरिया उचक्के के शिकार हो जाते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.