बांका(बौसी): जिले के बौसी में बिहार झारखंड पक्की सड़क पर भलजोर सीमा के सांझोतरी गांव के पास पुलिस ने कालाबाजारी के लिए जा रहे अरवा चावल की एक ट्रक बरामद की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक अरवा चावल बिना चालान के बिक्री के लिए जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
भारी मात्रा में चावल जब्त
जांच अभियान में उक्त चावल लोड ट्रक को पकड़ा गया. जांच के दौरान ही ट्रक का चालक और खलासी पुलिस को देखते ही फरार हो गया. जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया और आपूर्ति अधिकारी को इसकी सूचना दी जा रही है. पुलिस के मुताबिक इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान ही चांदन देवघर पक्की सड़क पर दर्दमारा चेक पोस्ट पर अनुमंडल अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने एक ट्रक अरवा चावल बरामद कर थाने को सुपुर्द किया था. जिसकी जांच करने के बाद बौसी एमओ उमाकांत शर्मा ने ट्रक पर लदे चावल को जन वितरण प्रणाली दुकान के होने की बात करते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दिया.
कालाबजारी के लिए जा रहा था चावल
एमओ के अनुसार 250 और 520 बोरी में 260 क्विंटल अरवा चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. एमओ के देखरेख चावल की माप तौल कर एसएफसी गोदाम में रखा गया है. जबकि उससे पहले श्याम बाजार में एक राइस मिल में भारी मात्रा में कालाबाजारी का चावल जब्त किया गया था. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक सरकारी चावल की हेराफेरी का खेल कई अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहा है.