ETV Bharat / state

बांका: दक्षिण बिहार बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार - बांका न्यूज

शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से बैंक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके बैग से तलाशी लेने पर चोरी के एक लैपटॉप, प्रिटर, सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

banka
बांका
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:15 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा में शनिवार की रात हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शंभूगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना सुल्तानगंज के अमित झा उर्फ ईलू एवं दूसरा शंभूगंज बाजार के राम कुमार का नाम शामिल है.

सुल्तानगंज से हुई गिरफ्तारी
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुल्तानगंज थाना के पास अमित झा उर्फ ईलू के घर पहुंची. जहां पुलिस को पता चला कि अमित नवगछिया से भोपाल जाने वाला है. खबर मिलते ही पुलिस टीम नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. अंत में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसे सुल्तानगंज बस पड़ाव के पास से पकड़ लिया. उसके बैग से तलाशी लेने पर चोरी के एक लैपटॉप, प्रिटर, मॉनीटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे संदिग्ध शंभूगंज बाजार के रामकुमार को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य की खोज की जा रही है.

महाकाल और ओम को किया टारगेट
थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक में चोरी के दौरान जब नकदी हाथ नहीं लगी तो मुख्य सरगना अमित ने लैपटॉप, मॉनीटर सहित अन्य सामान बैग में डाल लिया. इसके बाद अमित ने बैंक से नीचे उतर सीढ़ी के पास खाली गैलरी में शराब पीने लगा. अमित कुमार शराब के नशे में वहीं लुढ़क गया. उसके सभी साथी फरार हो गए. सोमवार की सुबह जब बाजार के दुकानदारों ने युवक को बेसुध देखा तो पानी का छींटा देकर होश में लाया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने उसके हाथ पर गुदा महाकाल और ओम देखा. युवक वहां से किसी तरह बच निकला. जब बैंक चोरी की मामला बाजार में फैला तो महाकाल और ओम की चर्चा शुरू हो गयी. पुलिस ने भी महाकाल और ओम को टारगेट कर चोरी का पर्दाफाश कर लिया.

बांका: जिले के शंभूगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा में शनिवार की रात हुई चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शंभूगंज पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना सुल्तानगंज के अमित झा उर्फ ईलू एवं दूसरा शंभूगंज बाजार के राम कुमार का नाम शामिल है.

सुल्तानगंज से हुई गिरफ्तारी
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुल्तानगंज थाना के पास अमित झा उर्फ ईलू के घर पहुंची. जहां पुलिस को पता चला कि अमित नवगछिया से भोपाल जाने वाला है. खबर मिलते ही पुलिस टीम नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. अंत में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसे सुल्तानगंज बस पड़ाव के पास से पकड़ लिया. उसके बैग से तलाशी लेने पर चोरी के एक लैपटॉप, प्रिटर, मॉनीटर सहित अन्य सामान बरामद हुआ. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे संदिग्ध शंभूगंज बाजार के रामकुमार को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य की खोज की जा रही है.

महाकाल और ओम को किया टारगेट
थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक में चोरी के दौरान जब नकदी हाथ नहीं लगी तो मुख्य सरगना अमित ने लैपटॉप, मॉनीटर सहित अन्य सामान बैग में डाल लिया. इसके बाद अमित ने बैंक से नीचे उतर सीढ़ी के पास खाली गैलरी में शराब पीने लगा. अमित कुमार शराब के नशे में वहीं लुढ़क गया. उसके सभी साथी फरार हो गए. सोमवार की सुबह जब बाजार के दुकानदारों ने युवक को बेसुध देखा तो पानी का छींटा देकर होश में लाया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने उसके हाथ पर गुदा महाकाल और ओम देखा. युवक वहां से किसी तरह बच निकला. जब बैंक चोरी की मामला बाजार में फैला तो महाकाल और ओम की चर्चा शुरू हो गयी. पुलिस ने भी महाकाल और ओम को टारगेट कर चोरी का पर्दाफाश कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.