बांका: टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी चौक के पास अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 18 लाख 76 हजार रुपये से अधिक की लॉटरी टिकट और 1 लाख 2 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए हैं. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक जांच घर, ब्यूटी पार्लर और एक पानी की दुकान को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवाजी चौक के पास एक जांच घर में जांच के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इसी सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. हालांकि जांच घर के लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई. इसके बाद वो सभी फरार हो गए. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर पास में ही चल रहे ब्यूटी पार्लर और पानी की दुकान की जांच की. इसमें पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी के टिकट और नकदी बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने लॉटरी का धंधा चलाने वाले सुरेश साह और उसके बेटे रॉकी उर्फ विशाल साह को गिरफ्तार कर लिया.
अवैध लॉटरी के धंधे में दो गिरफ्तार
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जांच घर में अवैध वसूली की सूचना के बाद छापेमारी की गई. लेकिन अवैध लॉटरी के धंधे में शामिल इन दोनों बाप-बेटे को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने लॉटरी चलाने के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकर कर ली है. ब्यूटी पार्लर और पानी की दुकान के साथ-साथ जांच घर को भी सील कर दिया गया है. जांच घर के संचालकों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है. वहीं, दोनों पिता-पुत्र पर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर
बता दें कि एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और टाउन थानाध्यक्ष शंभू यादव ने टीम बनाकर ये छापेमारी की थी. जिले में अपराध और अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. जिला स्तर पर अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कई टीमें भी गठित हैं जो अलग-अलग इलाकों में काम कर रही है.