बांका: केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर होगी. दोनों पाली में होने वाली परीक्षा में 15 हजार 262 परीक्षार्थी को शामिल होना है. जिला प्रशासन ने केन्द्र पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केन्द्रों पर पहुंचने का निर्देश दिए हैं. परीक्षा प्रांरभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1557 लोगों की मौत
प्रशासनिक तैयारी पूरी
परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. सभी परीक्षा केन्द्र के गेट पर सेनेटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराने के लिए डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किए हैं. परीक्षा के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता अमिताभ कुमार सिन्हा को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें: G+4 का होगा नगर विकास एवं आवास विभाग कार्यालय, यहीं से होगी मॉनिटरिंग
वीडियोग्राफी की व्यवस्था
वहीं, सभी केंद्रों पर रहेगी वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है. अपर समाहर्ता अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले में जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वय प्रेक्षक, स्टैटिक मजिस्टेट सह प्रेक्षक, उड़नदस्ता, केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक और परीक्षा कर्तव्य से जुड़े सभी पदाधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र और फोटो पहचान के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.