ETV Bharat / state

बांका: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पुलिस सख्त, 8 हाटों के जगह में बदलाव - social distancing

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सख्ती के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद ये कदम उठाना पड़ा.

बांका
पुलिस सख्त
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:31 PM IST

बांका: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 8 हाटों के जगह को बदल दिया है. साथ ही इन हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सब्जी विक्रेताओं को नसीहत दी.

लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लॉकडाउन का दूसरा फेज पर जारी है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाके के हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होती रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बांका पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है.

ग्रामीण हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराने के लिए कई हाटों के जगहों को बदल दिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

लगातार मिल रही थी शिकायतें
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सख्ती के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जबकि इस कार्य में सीओ से लेकर थानाध्यक्षों का भी सहयोग लिया जा रहा था. लगातार माइकिंग भी करवाई जा रही थी. इसके बावजूद कुछ हाट संचालक मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे हाट संचालकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

8 हाटों के जगह में बदलाव
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 8 हाटों के जगह को बदलने का फैसला लिया गया. जबकि जिले के 46 हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 3 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताओं को बिठाया गया. सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इस पर बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 8 हाटों के जगह को बदल दिया है. साथ ही इन हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सब्जी विक्रेताओं को नसीहत दी.

लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लॉकडाउन का दूसरा फेज पर जारी है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाके के हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा पाना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित होती रही है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बांका पुलिस ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है.

ग्रामीण हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराने के लिए कई हाटों के जगहों को बदल दिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है.

पेश है एक रिपोर्ट

लगातार मिल रही थी शिकायतें
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सख्ती के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. जबकि इस कार्य में सीओ से लेकर थानाध्यक्षों का भी सहयोग लिया जा रहा था. लगातार माइकिंग भी करवाई जा रही थी. इसके बावजूद कुछ हाट संचालक मानने को तैयार नहीं थे. ऐसे हाट संचालकों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

8 हाटों के जगह में बदलाव
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 8 हाटों के जगह को बदलने का फैसला लिया गया. जबकि जिले के 46 हाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 3 मीटर की दूरी पर सब्जी विक्रेताओं को बिठाया गया. सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया गया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.