बांका: बिहार के बांका में चौबीस घंटे में चोरी का पुलिस ने (Crime In Banka) पर्दाफाश किया है. पुलिस ने नकदी समते दो युवकों को गिरफ्तार (Theft In Banka) किया है. जिले के अमरपुर शहर के पुरानी चौक पर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी मामले का अमरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी के गहने और नकदी समेत दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी चौक पर स्थित प्रकाश ज्वेलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोने की जेवर तथा 27 हजार नकदी चोरी हो गई थी. मामले को लेकर प्रकाश पोद्दार के पुत्र नीरज कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी हुई सामान की बरामदगी की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में चोरी के सामान के साथ 4 चोर गिरफ्तार, कई आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
'उनकी ज्वेलर्स की दुकान पुरानी चौक पर है. रविवार की संध्या वो अपने स्टाफ डुमरामा गांव के वार्ड नंबर दो निवासी राहुल कुमार के भरोसे छोड़कर अपने घर भोजन करने चला गय था. भोजन कर जब वह वापस अपने दुकान पर आया तो मेरा स्टाफ गायब हो चुका था. दुकान में रखे 80 ग्राम सोने की जेवर और बक्सा में रखा 27 हजार रुपए गायब था. ' - नीरज कुमार, पीड़ित ज्लेलर्स दुकानदार
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी का किया खुलासा : थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल लोकेशन के आधार पर भागलपुर जिला के कोतवाली पुलिस की मदद से सोमवार की रात्री रेलवे स्टेशन से डुमरामा गांव निवासी राहुल कुमार और लक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान दोनों युवको के पास से चोरी की गई 80 ग्राम सोने की जेवर और 17 हजार नगदी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि- 'गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए युवक को अस्पताल से कोविड जांच कराकर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.