बांका: जिले से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. चोर के पास से चोरी की गई बाइक की बरामदगी की गई है. पुलिस चेकिंग के दौरान युवक की गिरफ्तारी की गई है.
टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि एएसआई जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान विजयनगर के समीप से चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस को दे रहा था चकमा
वाहन चोर का नाम गुड्डू कुमार बताया जा रहा है, जो शहर के विजयनगर का ही रहने वाला है. मामले के बारे में सुबोध कुमार ने बताया कि विजयनगर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक को रुकने के लिये कहा गया. लेकिन युवक तेज रफ्तार में पुलिस को चकमा देकर निकल गया. पुलिस की टीम ने पीछा कर युवक को बाइक के साथ दबोच लिया. जब युवक से बाइक के कागजात मांगे गए. तो वो इसे नहीं दिखा पाया. इसके बाद उसने कबूल किया कि वो बाइक उसने चोरी की है.