ETV Bharat / state

बांका: 131. 7 करोड़ की लागत से निर्मित गैस बॉटलिंग प्लांट का कल पीएम करेंगे शुभारंभ - Gas Bottling Plant at Madhusudanpur

पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित मधुसुदनपुर में निर्मित गैस बॉटलिंग प्लांट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित केंद्र और राज्य के मंत्री भी वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे.

gas bottling plant
gas bottling plant
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 8:25 PM IST

बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित मधुसुदनपुर में 131.7 करोड़ की लागत से निर्मित गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल तरीके से करेंगे. इस बॉटलिंग प्लांट को दुर्गापुर से पाइप लाइन के माध्यम से जोड़ा गया है. वर्तमान में गैस की सप्लाई पारादीप से की जा रही है.

gas bottling plant
गैस बॉटलिंग प्लांट

बांका में आइओसीएल का एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. मधुसुदनपुर में गैस बॉटलिंग प्लांट में 5 से 45 किलोग्राम तक के सिलेंडर को भरने की क्षमता है और रोजाना 45 से 48 हजार सिलेंडर की गैस की रिफिलिंग होगी. हालांकि इस प्लांट में रिफिलिंग का काम चालू है. इस गैस बॉटलिंग प्लांट से बिहार और झारखंड के साथ-साथ नॉर्थईस्ट को भी जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल तरीके से उद्घाटन
आइओसीएल के चीफ मैनेजर प्लानिंग बीना ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से इस गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. गैस बॉटलिंग प्लांट का निर्माण 131.7 करोड एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य 131.1 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है. वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी जुड़ेंगे.

gas bottling plant
गैस बॉटलिंग प्लांट का होगा शुभारंभ

रिफिलिंग का कार्य चालू
बीना ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट से बिहार के दीघा गैस बॉटलिंग प्लांट तक 600 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. इसके पहले पड़ाव में बांका के मधुसुदनपुर में गैस की रिफिलिंग का कार्य चालू है. पारादीप से गैस सप्लाई के लिए बंगाल और झारखंड से होकर बरौनी रिफायनरी तक पाइप लाइन बिछाई गई है. इसमें एक पाइप लाइन मुजफ्फरपुर व पटना से होते हुए दीघा व मोतिहारी गैस प्लांट से जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका जुड़ाव तीन रिफायनरी सेक्टर से है, जिसमें पारादीप, हल्दिया और बरौनी से इंटरकनेक्टेड है. आने वाले समय में नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ नेपाल को भी जोड़ने की योजना पर काम चल रही है.

बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित मधुसुदनपुर में 131.7 करोड़ की लागत से निर्मित गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल तरीके से करेंगे. इस बॉटलिंग प्लांट को दुर्गापुर से पाइप लाइन के माध्यम से जोड़ा गया है. वर्तमान में गैस की सप्लाई पारादीप से की जा रही है.

gas bottling plant
गैस बॉटलिंग प्लांट

बांका में आइओसीएल का एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. मधुसुदनपुर में गैस बॉटलिंग प्लांट में 5 से 45 किलोग्राम तक के सिलेंडर को भरने की क्षमता है और रोजाना 45 से 48 हजार सिलेंडर की गैस की रिफिलिंग होगी. हालांकि इस प्लांट में रिफिलिंग का काम चालू है. इस गैस बॉटलिंग प्लांट से बिहार और झारखंड के साथ-साथ नॉर्थईस्ट को भी जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअल तरीके से उद्घाटन
आइओसीएल के चीफ मैनेजर प्लानिंग बीना ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से इस गैस बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे. गैस बॉटलिंग प्लांट का निर्माण 131.7 करोड एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य 131.1 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है. वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र और राज्य के कई मंत्री भी जुड़ेंगे.

gas bottling plant
गैस बॉटलिंग प्लांट का होगा शुभारंभ

रिफिलिंग का कार्य चालू
बीना ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एलपीजी गैस बॉटलिंग प्लांट से बिहार के दीघा गैस बॉटलिंग प्लांट तक 600 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. इसके पहले पड़ाव में बांका के मधुसुदनपुर में गैस की रिफिलिंग का कार्य चालू है. पारादीप से गैस सप्लाई के लिए बंगाल और झारखंड से होकर बरौनी रिफायनरी तक पाइप लाइन बिछाई गई है. इसमें एक पाइप लाइन मुजफ्फरपुर व पटना से होते हुए दीघा व मोतिहारी गैस प्लांट से जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका जुड़ाव तीन रिफायनरी सेक्टर से है, जिसमें पारादीप, हल्दिया और बरौनी से इंटरकनेक्टेड है. आने वाले समय में नॉर्थ ईस्ट के साथ-साथ नेपाल को भी जोड़ने की योजना पर काम चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.