बांका: कोरोना संक्रमण का खतरा और दिवाली का त्यौाहार इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठाना प्रशासन के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. बांका में भी दिवाली के बाजार में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. साथ ही मास्क भी लोग नहीं पहन रहे हैं.
कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं लोग
खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में लोग कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं. जिला प्रशासन आम लोगों से दिवाली में सावधानी बरतने की लगातार अपील कर रहा है. लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. अगर सावधानी नहीं बरती गई तो मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
कोरोना ने अब तक 16 लोगों की ली जान
जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 हजार पार कर गया है. वर्तमान में जिले भर में 50 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 16 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिस तरह से बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. ये आने वाले समय में परेशानी का सबब बन सकता है. इधर सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं और घरों से मास्क पहनकर ही निकलने की बात दोहरा रहे हैं.