बांका: जिले में रोजगार की गुहार लगाने पहुंचे युवाओं के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवाओं ने आरोप लगाया कि वे राजस्व विभाग में खाली पड़े पदों पर बहाली के लिए मंत्री रामनारायण मंडल से मिलने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया बल्कि मंत्री के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. ऐसे में उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल, राजस्व विभाग में डेढ़ वर्ष पहले अमीन सहित कई पदों के लिए बहाली निकाली गई थी. काउंसलिंग के बाद कुछ युवाओं को रोजगार भी मिला. उसके बाद भी कई पद रिक्त रह गए. बहाली को लेकर बेरोजगार युवा पटना स्थित कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. मजबूरन बिहार के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल के बांका स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.
युवाओं में आक्रोश
युवाओं ने कहा कि उनके साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की गई बल्कि बातों को सुने बगैर भगा दिया गया. आक्रोशित युवाओं ने राजस्व मंत्री के साथ-साथ एनडीए के तमाम प्रत्याशियों के विरोध में प्रचार कर उन्हें हराने का संकल्प लिया है. बेरोजगार युवा त्रिभुवन कुमार ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों से अमीन के 550 पदों की बहाली को लेकर पटना का दौड़ लगा रहे हैं. इसको लेकर धरना भी दिया गया लेकिन बात नहीं बनी. जब वे राजस्व मंत्री के बांका स्थित निजी आवास पर मिलने पहुंचे तो वहां भी उन्हें उपेक्षित होना पड़ा.
मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
एक युवक ने बताया कि बिहार के राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल हैं उनसे मिलना हमारा हक है. लेकिन जब वे मिलने पहुंचे तो मंत्री डपट पड़े. युवक ने आगे बताया कि मंत्री ने निजी आवास पर आने पर आपत्ति जताई. छात्र राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ बिगुल फूंका है उसी तरह एनडीए के प्रत्याशी के खिलाफ अभियान चलाकर हराने का काम करेंगे. सभी छात्र मिलकर राजस्व मंत्री के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्र में ही हराने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. युवा अंशु कुमार ने बताया कि विशेष सर्वेक्षण अमीन के वेटिंग कैंडिडेट हैं और ज्वाइनिंग की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. जबकि अभी भी लगभग दो हजार सीट खाली पड़ी है. पटना कार्यालय जाने पर यही आश्वासन दिया जाता रहा है कि निर्देश मिलने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.