बांका: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मरड़कुरबा गांव में दबंगों के द्वारा एक टोला के लोगों का रास्ता रोक दिया गया. लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में सीओ सुजीत कुमार को कर उचित कार्रवाई का मांग किया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर गड्ढा खोदा जा रहा है. हमलोगों को उस रास्ते पर चलने से मना किया जाता है.
प्रखंड प्रखंड कार्यालय में भी दिया था आवेदन
मरड़कुरबा गांव के ग्रामीण रामचंद्र कुमार यादव और रुक्मिणी देवी सहित सभी ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दबंग नंदकिशोर यादव, विजय यादव, शंकर यादव, कांग्रेस यादव ने हमारे टोला के लोगों का चलने वाला रास्ता रोक दिया है. रास्ता देने की बात कहने पर उनलोगों के द्वारा लाठी-डंडे से मारपीट किया जाता है. इसको लेकर पहले भी बांका प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. दबंगों के आतंक से परेशान होकर हमने स्थानीय थाना में आयोजित जनता दरबार में सीओ को आवेदन दिए हैं.
दूसरे पक्ष को किया गया है नोटिस
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा गया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि सरकारी जमीन जहां तक है मापी कर जमीन निकाल लिया जाए. इस पर कोई एतराज नहीं है. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के मामले पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अगर ऐसा मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आगामी जनता दरबार में सुनाया जाएगा फैसला
सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि आगामी शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाया गया है. दोनों पक्षों की बातों को सुना जाएगा. इसके बाद सड़क को लेकर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि जमीन की मापी भी कराई जाएगी. हर हाल में सड़क से वंचित लोगों को सड़क दिलाया जाएगा, ताकि इन्हें आवागमन में कोई असुविधा ना हो.