बांका: दीपावली और छठ पर्व को लेकर अमरपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से अमरपुर सीओ सुनील कुमार साह, बीडीओ राकेश कुमार उपस्थित हुए.
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई
बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों और आम लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली और छठ पर्व मनाने की अपील की गई. मौके पर पूजा समितियों को कहा गया कि हर हाल में सरकार के दिये गये निर्देशों का पालन करना होगा. पूजा में उन्माद फैलाने वालों की सूचना अविलंब थाने में दें. ताकि ससमय वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके.
क्या कहते हैं अध्यक्ष
मौके पर मौलानाचक पूजा समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद राय ने बताया कि प्रतिमा स्थापित अमरपुर थाना क्षेत्र में होती है. जबकि प्रतिमा विसर्जन भागलपुर जिला सीमा क्षेत्र के सैयदा पोखर में किया जाता है. प्रतिमा के लिए लाईसेंस अमरपुर थाना और विसर्जन के लिए भागलपुर जिला के सजौर थाना से लिया जाता है.
नियमों का पालन अनिवार्य
बीडीओ ने बताया कि कोविड-19 के तहत दिये गये सभी नियमों का पालन अनिवार्य है. नये प्रतिमा स्थापित करने वालों को लाईसेंस निर्गत नहीं किया जायेगा.
इस मौके पर अवर निरीक्षक बिजय शंकर सिंह, प्रशिक्षु दारोगा पलटु कुमार, नीतु कुमारी, समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, प्रदीप कुमार साह उर्फ पप्पू साह, रोहित साह, वार्ड पार्षद शंकर महतो, सरपंच बबलू पासवान, मोहम्मद शौकत अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में पूजा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे.