बांका: जिले के सभी प्रखंडो में पीडीएस दुकानदारों को सरकारी गोदाम से कम अनाज मिलने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई. जिसके बाद चांदन प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों ने एसडीएम से इसकी लिखित शिकायत की. गोदामों पर बिना तौल के कम अनाज देने का आरोप लगाया गया. दुकानदारों ने प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव की अध्यक्षता में यह पहल की.
लॉकडाउन में भंड़ाफोड़
पीडीएस दुकानदार को कई वर्षों से अनाज बिना तौल के अंदाज से दिया जा रहा है. दुकानदार भी किसी न किसी रूप में इसका वितरण कर लाभुकों को संतुष्ट कर दिया करते थे. लेकिन लॉकडाउन में इसका भंड़ाफोड़ हो गया.
बोरे में होता है कम अनाज
प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोई भी सरकार की ओर से तय मात्रा से कम अनाज लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में पीडीएस दुकानदारों को ग्राहकों के गुस्से का शिकार होना हो पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों का आरोप है कि गोदामों से चावल और गेहूं के हर बोरे में 2 से 5 किलो अनाज कम मिलता है.
दुकानदारों ने बताया कि अनाज कई बार गोदाम से दुकान जाने के क्रम में निकाल लिया जाता है. ऐसे में अनाज की गाड़ी के साथ दुकानदारों को भी जाने की अनुमति होनी चाहिए.