ETV Bharat / state

बांकाः PDS दुकानदारों ने SDM से की शिकायत, कहा- गोदाम से मिल रहा कम अनाज - Chandan Block

पीडीएम दुकानदारों एसडीएम से मिलकर गोदाम से कम अनाज मिलने की शिकायत की. जिसके बाद एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

banka
banka
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:14 AM IST

बांका: जिले के सभी प्रखंडो में पीडीएस दुकानदारों को सरकारी गोदाम से कम अनाज मिलने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई. जिसके बाद चांदन प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों ने एसडीएम से इसकी लिखित शिकायत की. गोदामों पर बिना तौल के कम अनाज देने का आरोप लगाया गया. दुकानदारों ने प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव की अध्यक्षता में यह पहल की.

लॉकडाउन में भंड़ाफोड़
पीडीएस दुकानदार को कई वर्षों से अनाज बिना तौल के अंदाज से दिया जा रहा है. दुकानदार भी किसी न किसी रूप में इसका वितरण कर लाभुकों को संतुष्ट कर दिया करते थे. लेकिन लॉकडाउन में इसका भंड़ाफोड़ हो गया.

banka
प्रखंड आपूर्ति कार्यालय चांदन प्रखंड

बोरे में होता है कम अनाज
प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोई भी सरकार की ओर से तय मात्रा से कम अनाज लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में पीडीएस दुकानदारों को ग्राहकों के गुस्से का शिकार होना हो पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों का आरोप है कि गोदामों से चावल और गेहूं के हर बोरे में 2 से 5 किलो अनाज कम मिलता है.

दुकानदारों ने बताया कि अनाज कई बार गोदाम से दुकान जाने के क्रम में निकाल लिया जाता है. ऐसे में अनाज की गाड़ी के साथ दुकानदारों को भी जाने की अनुमति होनी चाहिए.

बांका: जिले के सभी प्रखंडो में पीडीएस दुकानदारों को सरकारी गोदाम से कम अनाज मिलने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई. जिसके बाद चांदन प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों ने एसडीएम से इसकी लिखित शिकायत की. गोदामों पर बिना तौल के कम अनाज देने का आरोप लगाया गया. दुकानदारों ने प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव की अध्यक्षता में यह पहल की.

लॉकडाउन में भंड़ाफोड़
पीडीएस दुकानदार को कई वर्षों से अनाज बिना तौल के अंदाज से दिया जा रहा है. दुकानदार भी किसी न किसी रूप में इसका वितरण कर लाभुकों को संतुष्ट कर दिया करते थे. लेकिन लॉकडाउन में इसका भंड़ाफोड़ हो गया.

banka
प्रखंड आपूर्ति कार्यालय चांदन प्रखंड

बोरे में होता है कम अनाज
प्रखंड अध्यक्ष बेचू यादव ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कोई भी सरकार की ओर से तय मात्रा से कम अनाज लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में पीडीएस दुकानदारों को ग्राहकों के गुस्से का शिकार होना हो पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों का आरोप है कि गोदामों से चावल और गेहूं के हर बोरे में 2 से 5 किलो अनाज कम मिलता है.

दुकानदारों ने बताया कि अनाज कई बार गोदाम से दुकान जाने के क्रम में निकाल लिया जाता है. ऐसे में अनाज की गाड़ी के साथ दुकानदारों को भी जाने की अनुमति होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.