बांका: जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में चांदन प्रखंड के सलैया बूथ से मतदानकर एक महिला वापस जा रही थी. इसी दौरान पेट्रोलिंग वाहन ने महिला मतदाता को धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि महिला सुबह ही वोट देने अपने बूथ पर आई थी. वोट देकर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में ही बैलेट मशीन लेकर वापस जा रही एक पेट्रोलिंग वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
'मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण'
ग्रामीणों ने शव के पास भीड़ जमाकर काफी हंगामा किया. चांदन थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, सीओ शंभू शरण राय, कटोरिया थानाध्यक्ष भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहां पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेजा दिया गया. वहीं, ग्रामीण लगातार मुआवजे की मांग कर रहे थे.
महिला काफी गरीब थी- पूर्व मुखिया
पूर्व मुखिया सहेंद्र दास ने कबीर अंत्येष्ठि योजना का तीन हजार और अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही है. तब जाकर ग्रामीण ने शव को ले जाने दिया. सहेंद्र दास ने बताया कि महिला काफी गरीब थी और उसका पति पुणे में नौकरी करता है. वह अपने बेटे के साथ घर में रहती थी. ग्रामीणों को मुआवजे की बात बताकर किसी तरह मामले को शांत कराया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण फिर से सड़क पर उतरने की तैयारी करेंगे.
'वाहन में सवार लोग भाग निकले'
अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष चांदन की तरफ से भी समुचित कार्रवाई करने की बात कही गई है. थानाध्यक्ष चांदन नीरज तिवारी ने बताया कि उस वाहन को भी मुकुंदा बूथ 274 पर पकड़ लिया गया है. जिससे दुर्घटना हुई है. लेकिन उक्त वाहन में सवार सभी लोग भाग खड़े हुए. इसलिए किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.