ETV Bharat / state

पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार

बिहार में 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका मुख्य थीम बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशे पर रोक और जल जीवन हरियाली अभियान था.

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:45 PM IST

बांका: जिला पुलिस की ओर से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के एसएस बालिका हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर भगाने का संदेश दिया. डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह दिवस के तहत बच्चों के बीच सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.

सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने का दिया संदेश
शहर के एसएस बालिका हाई स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों को दो कैटेगरी में बांटा गया. पहली कैटेगरी में पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. वहीं, दूसरी कैटेगरी में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. स्कूली बच्चों ने समाज में फैली कुरीतियां जिसमें बाल विवाह, नशा उन्मूलन और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया.

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

27 फरवरी तक मनाया जाएगा पुलिस सप्ताह
डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने बताया कि 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य छीम बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशे पर रोक और जल जीवन हरियाली अभियान था. उन्होंने कहा कि पेंटिंग करने वाले बच्चों को पुलिस की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

बेटी की भी पढ़ाई पर देना चाहिए जोर
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की थीम पर पेंटिंग करने वाली नेहा कुमारी ने कहा कि बेटों से ज्यादा बेटियों की पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. बाल विवाह की थीम पर पेंटिंग बनाने वाली श्रुति कुमारी ने बताया कि दहेज लेना और देना दोनों पाप है. इसको समाज से दूर भगाने की जरूरत है. साथ ही बताया कि अक्सर लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. लोगों से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपील की.

बांका: जिला पुलिस की ओर से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के एसएस बालिका हाई स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों को दूर भगाने का संदेश दिया. डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह दिवस के तहत बच्चों के बीच सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके.

सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने का दिया संदेश
शहर के एसएस बालिका हाई स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों को दो कैटेगरी में बांटा गया. पहली कैटेगरी में पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. वहीं, दूसरी कैटेगरी में आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. स्कूली बच्चों ने समाज में फैली कुरीतियां जिसमें बाल विवाह, नशा उन्मूलन और दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम किया.

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

27 फरवरी तक मनाया जाएगा पुलिस सप्ताह
डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार ने बताया कि 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य छीम बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशे पर रोक और जल जीवन हरियाली अभियान था. उन्होंने कहा कि पेंटिंग करने वाले बच्चों को पुलिस की ओर से पुरस्कृत भी किया गया.

बेटी की भी पढ़ाई पर देना चाहिए जोर
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की थीम पर पेंटिंग करने वाली नेहा कुमारी ने कहा कि बेटों से ज्यादा बेटियों की पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. बाल विवाह की थीम पर पेंटिंग बनाने वाली श्रुति कुमारी ने बताया कि दहेज लेना और देना दोनों पाप है. इसको समाज से दूर भगाने की जरूरत है. साथ ही बताया कि अक्सर लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं. जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. लोगों से बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.