बांंका: बिहार महासमर में वैश्विक महामारी कोरोना के बीच विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 60 फीसदी से अधिक मतदान होना मायने रखता है. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो 23 ऐसे मतदान केंद्र है जहां 70 फीसदी से अधिक मत पड़ा है.
मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर किया मतदान
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 94 हजार 758 मतदाता हैं. जिसमें 59.24 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें कुल 1 लाख 62 हजार 816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.जिसमें 85 हजार 479 पुरुष और 77 हजार 337 महिलाएं शामिल है.
23 मतदान केंद्रों पर 70% से ज्यादा वोटिंग
पूरे विधानसभा क्षेत्र में 23 से अधिक मतदान केंद्र रहे जहां 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. मतदान केंद्र संख्या 91क में 81 फीसदी, मतदान केंद्र संख्या 270 पर 79.56 फीसदी, मतदान केंद्र संख्या 268 पर 78.61 फीसदी, मतदान केंद्र संख्या 39 क पर 76.58 फीसदी, मतदान केंद्र संख्या 52 पर 76.38 फीसदी मतदान हुआ है.
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मंसरपुर में 75.95 फीसदी, प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी पूर्वी भाग में 75.44 फीसदी, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय दौना उर्दू में 75.22 फीसदी, अपग्रेडेड मध्य विद्यालय राजपुर में 74.79 फीसदी मतदान हुआ है.
मतदान अपार किसकी होगी नैया पार ?
अमरपुर में प्रमुख रूप से जेडीयू के जयंत राज, एलजेपी के डॉ. शेखर और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. मतदाताओं का रुझान भी तीनों प्रमुख प्रत्याशियों के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है. चुनाव लड़ने वाले 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को होना है.
पहले चरण के मतदान के बाद से ही प्रत्याशियों की जीत की अटकलों का बाजार गर्म है. चौक चौराहा पर हार जीत की चर्चा जबरदस्त तरीके से हो रही है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. अब 10 नवंबर को ही पता चल पाएगा जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा।