बांका: बिहार के बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले एक हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है. ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. बिजली कंपनी इसके लिए अभियान चला रहा है. बिजली विभाग ने लगभग 400 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया है. जिन उपभोक्ताओं पर एक वर्ष से बिल बकाया है, उनका कनेक्शन पहले कटा जा रहा है.
बिल जमा करने का दे रहा विकल्पः विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार साह ने गुरुवार को अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग कनेक्शन काटने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का भी विकल्प दे रहा है. अभियान में बिजली कनेक्शन काटने जा रहे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर बिजली बिल जमा भी ले रहे हैं. जो उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनका कनेक्शन काटा जा रहा है.
400 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा: बता दें कि बिजली कंपनी ने पहले आठ हजार बकाया होने पर बिजली काटने का अभियान चलाया. इसमें 400 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई. लेकिन लक्ष्य पूरा नहीं होते देख अब यह नियम लागू कर दिया गया है कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए भी बकाया होगा और दूसरे माह में बिल का भुगतान नहीं हुआ है, तो उनकी बिजली काट दी जाएगी. एक हजार ऐसे उपभोक्ता पाए गए हैं, जिनपर विद्युत विपत्र बकाया चल रहा है.
किस्त में जमा करने का विकल्पः कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बिल जमा करने के लिए बिल काउंटर के अलावा ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी है. इसके अलावा उपभोक्ता चाहे तो मीटर रीडिंग करने जाने वाले कर्मचारियों के माध्यम से ही ई वॉलेट के जरिये भी बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता का बिल ज्यादा है या उपभोक्ताओं को एक साथ बिल जमा करने में परेशानी आ रही है, ऐसे उपभोक्ता किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं. इतनी सुविधा देने के बाद भी अगर बिल भुगतान नहीं होगा, तो वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः लापरवाही: एक बल्ब पर 5 लाख का बिल बकाया, रसीद देख गरीब चकराया
इसे भी पढ़ेंः 'घर में बिजली का मीटर नहीं, फिर भी दिव्यांग को पकड़ा दिया 10000 का बिल', ये है बिहार बिजली विभाग का कारनामा