बांकाः जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघजोर गांव में अहले सुबह बमबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गणेश यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
बमबारी की घटना में युवक की मौत
मृतक की पहचान जयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी कुलदीप यादव के पुत्र चंद्रमोहन यादव के रूप में हुई है. बम विस्फोट के चलते मृतक का दोनों हाथ उड़ गया था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं बांका पुलिस का कहना है कि बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है.
एक युवक हुआ जख्मी
घायल गणेश यादव की मां यशोदा देवी ने बताया कि अहले सुबह बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के ही परमेश्वर यादव और अनिरुद्ध यादव से एक वर्ष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के तहत दोनों ने मिलकर घर पर बम से हमला कर दिया. बचने के लिए भागने के क्रम में एक बम उसके बेटे गणेश के पास गिर पड़ा. जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए बांका लाया गया है. घर पर दर्जनों बम फेंके गए हैं. जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
बम बनाने के दौरान हुआ है विस्फोट
इधर टाउन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार राव ने बताया कि सिंघजोर गांव में बम बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. जिसमें एक युवक की मौत हुई है. मामले की छानबीन को लेकर पुलिस गांव पहुंच चुकी है और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. अभी तक जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बम बनाने के दौरान ही विस्फोट हुआ है. हालांकि जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि जमीन विवाद को लेकर ही बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है.