बांका : बिहार के बांका में ऑन ड्यूटी एक्साइज डिपार्टमेंट के दारोगा को कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की गई. इस वारदात में एसआई जख्मी हो गए. एसआई का नाम पप्पू पासवान है और वो बिहार-झारखंड सीमा पर भलजोर चेकपोस्ट पर शराब तस्करी रोकने के लिए तैनात थे. शराब लदी एक कार तेज रफ्तार से चेकपोस्ट की तरफ आ रही थी. जब उनकी टीम ने शराब माफिया को रोकने की कोशिश की तो कार से कुचल दिया.
ये भी पढ़ें- Patna News: उत्पाद विभाग की टीम पर शराब धंधेबाजों का हमला, तीन जवान घायल.. पुलिस वाहन के शीशे फोड़े
उत्पाद विभाग के दारोगा को शराब तस्करों ने कुचला : कार में विदेशी शराब लदी हुई थी. इस सूचना पर मौके पर पहुंची बौंसी थाने की पुलिस ने गुरुधाम के पास को कोर जब्त कर लिया. हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने कार से 26 कार्टन बीयर बरामद किया है. बौंसी थाने ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दारोगा के पैर पर चढ़ाई कार : बांका के बौंसी थाना प्रभारी ने कहा कि घायल उत्पाद अफसर का इलाज कराया जा रहा है. गाड़ी के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसआई के एक पैर पर कार चढ़ जाने की वजह से बुरी तरह से फ्रैक्चर है.
जख्मी दारोगा का इलाज जारी : इधर जख्मी दारोगा पप्पू पासवान को रेफरल अस्पताल लाया गया. फिर उनकी प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर के JLNMCH रेफर कर दिया गया. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैर क़ानूनी बताया गया है. लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून के हालत क्या हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं हैं.