बांकाः देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मंगलवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. इस मौके पर राजकीय समारोह के तहत जिले के अधिकारियों ने शहर के अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.
अधिकारियों ने किया माल्यार्पण
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह के तहत सादे तरीके से जयंती मनाई गई. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर एडीएम जयशंकर प्रसाद, ओएसडी रवि रंजन गुप्ता, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार सहित अंबेडकर मंच के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. सभी ने उनके पद चिन्हों पर चलने का भी संकल्प लिया.
अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का लें संकल्प
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती राजकीय समारोह के तहत बनाया जाता है. सरकारी कार्यक्रम के तहत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अधिकारियों ने माल्यार्पण किया है. उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर का योगदान देश के लिए अमूल्य है. उनके बताए मार्गों पर चलने का सभी को संकल्प लेना चाहिए.