बांका: जिले में सीबीएसई 10वीं में अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल को 99 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर घोषित किया गया है. इसके साथ टॉप-5 में अद्वैत मिशन के बच्चों ने ही कब्जा जमाया हैं. वहीं जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर भी अद्वैत मिशन स्कूल के छात्र निखिल ने 98 प्रतिशत अंक के साथ अपना परचम लहराया. इसके साथ बीडी एकेडमी के 118 बच्चाें ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया हैं.
अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
सीबीएसई ने देर से ही सही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बांका के अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया हैं. बांका जिले के टॉप-5 में अद्वैत मिशन स्कूल के पांच बच्चों ने अपना कब्जा जमाया है. जिला टॉपर में प्रथम श्रेणी पर 99 प्रतिशत अंक लाकर अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल कुमार ने अपना जगह बनाया है.
बांका: CBSE 10वीं में निखिल कुमार ने लाया 99 प्रतिशत अंक, इंजीनियर बनने का लक्ष्य - सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. वहीं बांका जिले के निखील कुमार ने 99 प्रतिशत अंक के साथ अपना परचम लहराया है. निखील ने इस छोटी उम्र में मां-बाप, जिला और स्कूल का नाम रौशन कर दिया है. इसके साथ ही निखील भविष्य में इंजीनियर बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
बांका: जिले में सीबीएसई 10वीं में अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल को 99 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर घोषित किया गया है. इसके साथ टॉप-5 में अद्वैत मिशन के बच्चों ने ही कब्जा जमाया हैं. वहीं जिला टॉपर में दूसरे स्थान पर भी अद्वैत मिशन स्कूल के छात्र निखिल ने 98 प्रतिशत अंक के साथ अपना परचम लहराया. इसके साथ बीडी एकेडमी के 118 बच्चाें ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया हैं.
अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम
सीबीएसई ने देर से ही सही 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें बांका के अद्वैत मिशन स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया हैं. बांका जिले के टॉप-5 में अद्वैत मिशन स्कूल के पांच बच्चों ने अपना कब्जा जमाया है. जिला टॉपर में प्रथम श्रेणी पर 99 प्रतिशत अंक लाकर अद्वैत मिशन स्कूल के निखिल कुमार ने अपना जगह बनाया है.