बांकाः जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नवटोलिया गांव में मस्जिद के पास हुए ब्लास्ट ( Blast in Madarsa ) मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ( NIA ) करेगी. NIA ने लोकल थाने में दर्ज FIR को टेकओवर करते हुए पड़ताल को आगे बढ़ा दी है. इस मामले से जुड़ी स्लीपर सेल और साजिश का एनआईए के द्वारा पर्दाफाश होने की उम्मीद है. बता दें कि इस हादसे में 33 साल के मौलाना अब्दुल मोबिन की मौत ( Imam killed in blast ) हो गई थी. मृतक अब्दुल मोबिन झारखंड के देवघर का रहने वाला था.
इस मामले की तफ़्तीश के लिए बिहार से लेकर झारखंड तक के कनेक्शन को खंगालने में NIA जुट गई है. NIA सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल से फोरेंसिक जांच टीम को विस्फोट के कुछ अंश मिले थे. मामले को संगीन होता देख इसकी जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई है.
इसे भी पढ़ेंः बांका के मदरसा में बम विस्फोट, ATS को मिला जांच का जिम्मा
इसे भी पढ़ेंः Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश