बांका (कटोरिया): कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित नवविवाहिता कंकई देवी हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. 5 महीने बाद प्लास्टिक बोरा में बंद मृतका का कंकाल चांदन डैम से बरामद हुआ है. हत्याकांड के इस मामले में अबतक तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
पांच महीने बाद नवविवाहिता का मिला कंकाल
पुलिस पूरे मामले की जांच काफी दिनों से कर रही थी. कंकई देवी का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. अब जाकर इस पूरे मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है.जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने बरामद कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. कंकाल के साथ मिली हरे रंग की साड़ी को देख मृतका की मां नीरा देवी, बहन बबीता कुमारी और भाई मणिकांत कुमार ने बरामद कंकाल की शिनाख्त की है.
पति समेत आठ के विरुद्ध प्राथमिकी
10 जून 2020 को ही ससुराल वालों ने नवविवाहिता कंकई देवी की हत्या कर शव को चांदन डैम में फेंक दिया था. इधर मृतका के पिता रामसुंदर यादव ग्राम झालर थाना बंधुआकुरावा (बौंसी) के बयान पर पति समेत 8 लोगों के विरुद्ध कांड सं 30/2020 के तहत 13 जून को जयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें एक लाख रुपये दहेज नहीं दिए जाने के कारण हत्या कर शव छिपा देने का आरोप लगाया गया है. कंकई देवी हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में भैंसुर पंकज यादव, गोतनी इंदु देवी, और ममिया ससुर दिनेश यादव शामिल है. अन्य फरार तीन अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है.