बांका: जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर चांदन प्रखंड के पांडेयडीह गोड़ियारी पथ पक्की सड़क के किनारे नर्सरी का उदघाटन किया गया. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर अभय कुमार ने इसका उद्घटान किया. ये नर्सरी 6 एकड़ में फैली हुई है.
10 रुपए में मिलेगा पौधा
इस अवसर पर उन्होंने इस नर्सरी से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस नर्सरी के माध्यम से प्रखंड के सभी घरों को एक-एक सहजन और आंवला का औषधीय पौधा मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावे हर तरह के पौधे लोग यहां से 10 रुपये प्रति ले सकेंगे. इसके साथ ही साथ वन विभाग अतिक्रमण जमीन पर अतिक्रमण खाली कराकर वहां भी वृक्षारोपण का काम किया जाएगा.
पेड़ लगाने का 70% काम पूरा
उन्होंने बताया कि बांका जिले में पेड़ लगाने के लक्ष्य का 70% काम पूरा कर लिया गया है और शेष काम को भी जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा. यहां की नर्सरी प्रत्येक घरों को सहजन और आंवला का एक-एक पेड़ मुफ्त में उपलब्ध कराएगी, जिससे लोगों को बीमारी से बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाकर रखने में मदद मिल सकेगा.
चांदन की नर्सरी सबसे उत्तम
इस अवसर पर बांका वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि बांका जिले में चांदन की नर्सरी सबसे उत्तम है. यहां पानी की व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद पौधों की संख्या और इसकी गुणवत्ता अच्छी है. यहां हर प्रकार के पौधे लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे. पहले लोग देवघर और बांका जाकर पौधा उपलब्ध करते थे. इसके अलावे उन्होंने कहा कि अब वनों से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ खाली जमीन पर पेड़ लगाया जाएगा.
6 एकड़ में नर्सरी
इस अवसर पर वन संरक्षक अभय कुमार वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने इस नर्सरी में काम करने वाले लोगों को धन्यवाद दिया और उन्हें मास्क लगाकर काम करने को कहा. इसके साथ ही पूरे परिसर में सभी पौधों का अवलोकन किया. यह नर्सरी 6 एकड़ की विशाल भूखंड पर बनाया गया है.