ETV Bharat / state

बांका: शिक्षण संस्थानों की लापरवाही, आदेश के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा संचालन - बांका में लापरवाही

बांका में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद कई निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान आज भी चालू हैं. जो बीमारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

BANKA
धड़ल्ले से चल रहे कुछ स्कूल और कोचिंग
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:05 PM IST

बांका (चांदन): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है. कई तरह की पाबंदियां लगायी जा रही हैं. सभी स्कूल-कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं, चांदन प्रखंड में आज भी कई जगह इसका पालन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें...ऑक्सीजन के मामले में दरभंगा बना आत्मनिर्भर, कोविड मरीजों को नहीं हो रही दिक्कत

हर जगह हो रही लापरवाही
बाजारों, हाटों और दुकानों में भी लोग बिना मास्क के खरीद बिक्री में लगे हैं. इतना ही नहीं कुछ पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण कई जगह कोचिंग संस्थान और स्कूल भी खुलेआम चल रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें...कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

कोरोना को लेकर लापरवाही
बीते मंगलवार को ही दक्षिणी वारने के मुखिया सुरेश यादव द्वारा एक कोचिंग संस्थान का उद्घाटन भैरोगंज में किया गया. जो सरकारी नियम को दरकिनार कर रोजाना सुबह 5 बजे से 10 बजे तक चल रहा है. जहां तीन सौ के करीब छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ाई करने आते हैं. इसके अलावा भी भैरोगंज में कई शिक्षण संस्थान खास कर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.

जिसमें से कुछ तो थाना के अगल-बगल में ही हैं. लेकिन इस पर पंचायत प्रतिनिधियों का वरदहस्त होने के कारण प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. वैसा ही एक निजी विद्यालय बिरनिया पंचायत के नील कोठी गांव में भी चल रहा है. जहां 200 से अधिक बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं.

ये भी पढ़ें...पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित

इस संबंध में जानकारी देने पर आनंदपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य और बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. जानकारी होने के बाद सभी कोचिंग संस्थानों और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही साथ आदेश को नहीं मानने वालों पर नियमानुसार मामला भी दर्ज होगा.

बांका (चांदन): कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार कड़े कदम उठा रही है. कई तरह की पाबंदियां लगायी जा रही हैं. सभी स्कूल-कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वहीं, चांदन प्रखंड में आज भी कई जगह इसका पालन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें...ऑक्सीजन के मामले में दरभंगा बना आत्मनिर्भर, कोविड मरीजों को नहीं हो रही दिक्कत

हर जगह हो रही लापरवाही
बाजारों, हाटों और दुकानों में भी लोग बिना मास्क के खरीद बिक्री में लगे हैं. इतना ही नहीं कुछ पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण कई जगह कोचिंग संस्थान और स्कूल भी खुलेआम चल रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें...कोरोना त्रासदी: महामारी में मरीजों के लिए 'संजीवनी' बांट रहे ऑक्सीजन मैन

कोरोना को लेकर लापरवाही
बीते मंगलवार को ही दक्षिणी वारने के मुखिया सुरेश यादव द्वारा एक कोचिंग संस्थान का उद्घाटन भैरोगंज में किया गया. जो सरकारी नियम को दरकिनार कर रोजाना सुबह 5 बजे से 10 बजे तक चल रहा है. जहां तीन सौ के करीब छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ाई करने आते हैं. इसके अलावा भी भैरोगंज में कई शिक्षण संस्थान खास कर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.

जिसमें से कुछ तो थाना के अगल-बगल में ही हैं. लेकिन इस पर पंचायत प्रतिनिधियों का वरदहस्त होने के कारण प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. वैसा ही एक निजी विद्यालय बिरनिया पंचायत के नील कोठी गांव में भी चल रहा है. जहां 200 से अधिक बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं.

ये भी पढ़ें...पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित

इस संबंध में जानकारी देने पर आनंदपुर ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, सीओ प्रशांत शांडिल्य और बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. जानकारी होने के बाद सभी कोचिंग संस्थानों और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. साथ ही साथ आदेश को नहीं मानने वालों पर नियमानुसार मामला भी दर्ज होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.