ETV Bharat / state

बांकाः रहस्यमयी ढंग से विवाहिता घर से गायब, पिता ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - banka latest news

जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई रहे. उसके पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:51 PM IST

बांका: जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई है. उसके बाद ससुराल के अन्य सदस्य भी घर में ताला लगाकर फरार हो गए. विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न में हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.

पति करता था विवाहिता के साथ मारपीट
बंधुआकुरावा थाना के झालर निवासी राम सुंदर यादव ने कहा कि दो साल पहले बेटी केकई देवी की शादी मीकू यादव से हुई थी. उस वक्त सामर्थ के हिसाब से नगद सहित कई सामान दिया था. लेकिन शादी के बाद ही दामाद, बेटी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दवाब बनाने लगा. इसे लेकर बेटी से साथ मारपीट भी की जाती थी. पंचायत स्तर पर कई बार समझाते भी हुए थे.

बांका
विवाहिता केकई देवी (फाइल फोटो)

थाने में शिकायत दर्ज
लड़की के पिता ने कहा का कि दामाद के पड़ोस से किसी ने फोन कर उन्हें बेटी के गायब होने की सूचना दी. वे गांव पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. दूसरे दिन सुबह फिर गए तो बेटी का सारा सामान सड़क पर फैका पड़ा था और सारे लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत की गई है.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार राऊत ने बताया कि विवाहिता के गायब होने की एक लिखित आवेदन मिली है. परिजनों को शाम तक खोजने का मौका दिया गया है. नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार से एक विवाहिता रहस्यमय ढंग से घर से गायब हो गई है. उसके बाद ससुराल के अन्य सदस्य भी घर में ताला लगाकर फरार हो गए. विवाहिता के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न में हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है.

पति करता था विवाहिता के साथ मारपीट
बंधुआकुरावा थाना के झालर निवासी राम सुंदर यादव ने कहा कि दो साल पहले बेटी केकई देवी की शादी मीकू यादव से हुई थी. उस वक्त सामर्थ के हिसाब से नगद सहित कई सामान दिया था. लेकिन शादी के बाद ही दामाद, बेटी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दवाब बनाने लगा. इसे लेकर बेटी से साथ मारपीट भी की जाती थी. पंचायत स्तर पर कई बार समझाते भी हुए थे.

बांका
विवाहिता केकई देवी (फाइल फोटो)

थाने में शिकायत दर्ज
लड़की के पिता ने कहा का कि दामाद के पड़ोस से किसी ने फोन कर उन्हें बेटी के गायब होने की सूचना दी. वे गांव पहुंचे तो घर पर ताला लगा था. दूसरे दिन सुबह फिर गए तो बेटी का सारा सामान सड़क पर फैका पड़ा था और सारे लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत की गई है.

थानाध्यक्ष पंकज कुमार राऊत ने बताया कि विवाहिता के गायब होने की एक लिखित आवेदन मिली है. परिजनों को शाम तक खोजने का मौका दिया गया है. नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.