ETV Bharat / state

बांका: मशरूम लेडी विनीता कुमारी को इनोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित - mushroom lady vinita kumari

मशरूम की खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विनीता कुमारी को 27 फरवरी को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा की ओर से इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा.

mushroom lady vinita kumari
mushroom lady vinita kumari
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 2:27 PM IST

बांका: बांका जिले में मशरूम की खेती को नया आयाम देने वाले महिला विनीता कुमारी को आईएआरआई इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि एवं किसान विकास के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विनीता कुमारी को चयनित किया गया है. यह पुरस्कार 25 से 27 फरवरी के दौरान आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेला के अंतिम दिन 27 फरवरी को नई दिल्ली में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बजट सत्र के पहले दिन तेवर में दिखा विपक्ष, महंगाई, कोरोना जांच और अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी

इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी विनीता
मशरूम लेडी के नाम से प्रसिद्ध विनीता कुमारी न सिर्फ खुद मशरूम की खेती कर रही है बल्कि महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर रही है. जिला मुख्यालय से सटे झिरबा गांव की रहने वाली विनीता ने बताया कि शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मशरूम के लिए स्पॉन की उपलब्धता बांका में नहीं के बराबर थी.

mushroom lady vinita kumari
ये हैं बिहार की 'मशरूम लेडी'

यह भी पढ़ें- ये हैं बिहार की 'धाकड़ बेटी' स्वीटी कुमारी, 'स्कोरिंग मशीन' पुकारते हैं दोस्त

'भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा ने कृषि एवं किसान विकास के कार्यों में योगदान देने को लेकर जो सम्मानित करने का फैसला लिया है इससे काफी खुशी हो रही है. इसका सारा श्रेय मेरे परिवार के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सहित बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधिकारियों को जाता है.'- मशरूम लेडी विनीता कुमारी

mushroom lady vinita kumari
इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी विनीता

कई समस्याओं का करना पड़ा सामना
स्पॉन के लिए हमेशा दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था. मशरूम की खेती से जुड़े लोगों को स्पॉन के लिए भटकना पड़ता था. कृषि विज्ञान केंद्र के पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से विनीता ने लेबोरेटरी भी अपने घर में स्थापित किया. विनीता अब स्पॉन खुद तैयार करती है और बिहार के साथ-साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में इसकी सप्लाई करती है. गौरतलब है कि मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए इससे पहले भी विनीता को कई अवार्ड मिल चुके हैं.

बांका: बांका जिले में मशरूम की खेती को नया आयाम देने वाले महिला विनीता कुमारी को आईएआरआई इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि एवं किसान विकास के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए विनीता कुमारी को चयनित किया गया है. यह पुरस्कार 25 से 27 फरवरी के दौरान आयोजित होने वाले पूसा कृषि विज्ञान मेला के अंतिम दिन 27 फरवरी को नई दिल्ली में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बजट सत्र के पहले दिन तेवर में दिखा विपक्ष, महंगाई, कोरोना जांच और अपराध पर सरकार को घेरने की तैयारी

इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी विनीता
मशरूम लेडी के नाम से प्रसिद्ध विनीता कुमारी न सिर्फ खुद मशरूम की खेती कर रही है बल्कि महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर रही है. जिला मुख्यालय से सटे झिरबा गांव की रहने वाली विनीता ने बताया कि शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मशरूम के लिए स्पॉन की उपलब्धता बांका में नहीं के बराबर थी.

mushroom lady vinita kumari
ये हैं बिहार की 'मशरूम लेडी'

यह भी पढ़ें- ये हैं बिहार की 'धाकड़ बेटी' स्वीटी कुमारी, 'स्कोरिंग मशीन' पुकारते हैं दोस्त

'भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा ने कृषि एवं किसान विकास के कार्यों में योगदान देने को लेकर जो सम्मानित करने का फैसला लिया है इससे काफी खुशी हो रही है. इसका सारा श्रेय मेरे परिवार के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सहित बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अधिकारियों को जाता है.'- मशरूम लेडी विनीता कुमारी

mushroom lady vinita kumari
इन्नोवेटिव फॉर्मर्स अवार्ड से सम्मानित होंगी विनीता

कई समस्याओं का करना पड़ा सामना
स्पॉन के लिए हमेशा दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था. मशरूम की खेती से जुड़े लोगों को स्पॉन के लिए भटकना पड़ता था. कृषि विज्ञान केंद्र के पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से विनीता ने लेबोरेटरी भी अपने घर में स्थापित किया. विनीता अब स्पॉन खुद तैयार करती है और बिहार के साथ-साथ झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में इसकी सप्लाई करती है. गौरतलब है कि मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए इससे पहले भी विनीता को कई अवार्ड मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.