बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड ( Murder in Amarpur Block ) में रविवार की शाम एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या ( Murdered by Slitting Throat ) कर दी गयी. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक के परिजनों ने इस मामले में उसी गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से
जानकारी के मुताबिक, अमरपुर प्रखंड के बल्लीकित्ता गांव जाने वाले संपर्क पथ पर चौक से सौ मीटर दूरी पर हटिया बारी बहियार के समीप अपराधियों ने एक अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव के गिरो कापरी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. मृतक के परिजनों ने गांव के जयराम कापरी, रिपू कापरी एवं भवेश कापरी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया की मृतक छठ पर्व को लेकर भरको हाट गन्ना बेचने गया था. वहां से लौटते समय हटिया बारी बहियार के समीप पूर्व से घात लगाये सभी आरोपित ने घटना को अंजाम दिया.
मृतक की पत्नी सुषमा कापरी एवं पुत्र अवधेश कापरी ने बताया कि आरोपित जयराम कापरी से एक सप्ताह पूर्व ही बोरिंग से पटवन को लेकर कहासुनी हुई थी. उस दौरान आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी थी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मुहम्मद सफदर अली ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें- हैंडपंप से पानी पीने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या