बांका: जिले के अमरपुर अस्पताल परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों ने धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर सफाईकर्मी मोहम्मद बाबर, उत्तम कुमार, संजीव मेहतर, उर्मिला देवी, रूपवती देवी आदी ने बताया कि कोरोना काल में हम सभी सफाईकर्मियों ने जान हथेली पर रखकर कार्य किया. लेकिन आज अस्पताल में सफाई का जिम्मा निजी संस्थानों को दे दिया गया है. निजी संस्था वाले दूसरे मजदूरों से कार्य करा रहे हैं. जबकि विगत तीन माह का हम लोगों का मानदेय बकाया है.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम के होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी पर रामकृपाल यादव ने जताई आपत्ति
सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
सफाई कर्मियों ने बताया कि हम सभी सफाई कर्मी दिन रात अस्पताल परिसर में कार्य करते हुए पूरे परिसर की सफाई करते हैं. लेकिन मानदेय एक मजदूर की मजदूरी से भी कम दिया जाता है. सफाई कर्मियों ने मानदेय के रूप में आठ हजार प्रति माह की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में पुराने कर्मियों से कार्य कराने की मांग की. वहीं, दूसरी तरफ सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी 4 दिनों से लापता, पुलिस सुराग ढूंढने में असमर्थ
सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अडिग
हालांकि निजी संस्था के कार्यकर्ता गण दूसरे सफाई कर्मियों से अस्पताल परिसर साफ कराने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल में पहले से कार्यरत सफाई कर्मियों ने कार्य कराने का पुरजोर विरोध किया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अडिग दिख रहे थे.