बांका(कटोरिया): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार जारी है. इस क्रम में जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने मंगलवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम के समर्थन में लगभग एक दर्जन से भी अधिक गांव का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
सांसद गिरिधारी यादव ने कहा बिहार में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, तो अपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरा किया जाएगा. सांसद ने अपने समर्थकों के साथ कटोरिया क्षेत्र के तीनडोभा, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, मोथाबाड़ी, दरदा असनातरी, मनियारपुर, घुमनी, सोहड़ातरी, बड़वासनी, बाघमारी, भलुआकुरा, तेलंगवा आदि गांव का दौरा किया.
गिनवाई डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां
क्षेत्रीय दौरे के क्रम में सांसद गिरधारी यादव ने केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां भी गिनायी. साथ ही जाति और धर्म से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, मुखिया नीरज कुमार, पूर्व मुखिया योगेंद्र मंडल, दिलीप यादव आदि मौजूद रहे.