बांकाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो 85 दिनों से कयास और अटकलों का दौर था, वह मंगलवार दोपहर तक शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही थम गया. नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 मंत्रियों को जगह मिली है. इसके साथ ही बांका जिले को मंत्री पद की सौगात मिल गई.
जदयू कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक जयंत राज ने मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें ग्रामीण कार्य मंत्री का पद भार सौंपा गया है. इसे लेकर जिले के जदयू कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी जश्न का माहौल है. खासकर जयंत राज के पैतृक प्रखंड बौंसी के लोगों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ेः नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन विभाग, देखें पूरी लिस्ट
श्रेयसी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से समर्थकों में निराशा
बता दें कि जयंत राज को पहली बार ही बिहार सरकार के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वहीं लोगों में भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से निराशा है. श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय शूटर और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका से सांसद रह चुकी हैं.