ETV Bharat / state

बांका: विधायक ने 3 सामुदायिक भवन और 2 चौपाल का किया उद्घाटन

बांका में विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने तीन सामुदायिक भवन और दो चौपाल का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इस समय चुनाव कराना उचित नहीं है.

banka
तीन सामुदायिक भवन का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:32 PM IST

बांका: कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कटोरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में विधायक कोटे से बने तीन सामुदायिक भवन और दो चौपाल का उद्घाटन किया. साथ ही नाबार्ड की ओर से घोरमारा पंचायत के कारी दमगी रेलवे क्रॉसिंग से बाबूडीह आदिवासी गांव तक 4 किलोमीटर तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया.

टुघरो में चौपाल का उद्घाटन
विधायक ने दामोदरा पंचायत के कथाकुरा, घोरमारा पंचायत के मोचनावरण मोथाबारी पंचायत के ढाकोडीह में बन रहे सामुदायिक भवन और मोथाबारी पंचायत के बेलचूर और टुघरो में बने चौपाल का उद्घाटन किया. राजद विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के ताजा हालात के बीच चुनाव कराना उचित नहीं है.

banka
मौके पर मौजूद लोग

क्या कहती हैं विधायक
स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से 6 माह तक समय बढ़ाया जा सकता था. इस कोरोना काल में जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते 7 से 3 तक ही मतदान होना है.

सभी मोर्चे पर विफल
राजद विधायक ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. इस मौके पर जेईई रमेश कुमार, एसडीओ बीरेंद्र कुमार मंडल, संवेदक त्रिभुवन कुमार, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, भूदेव यादव, कार्तिक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

बांका: कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कटोरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में विधायक कोटे से बने तीन सामुदायिक भवन और दो चौपाल का उद्घाटन किया. साथ ही नाबार्ड की ओर से घोरमारा पंचायत के कारी दमगी रेलवे क्रॉसिंग से बाबूडीह आदिवासी गांव तक 4 किलोमीटर तक बन रही सड़क का निरीक्षण किया.

टुघरो में चौपाल का उद्घाटन
विधायक ने दामोदरा पंचायत के कथाकुरा, घोरमारा पंचायत के मोचनावरण मोथाबारी पंचायत के ढाकोडीह में बन रहे सामुदायिक भवन और मोथाबारी पंचायत के बेलचूर और टुघरो में बने चौपाल का उद्घाटन किया. राजद विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना के ताजा हालात के बीच चुनाव कराना उचित नहीं है.

banka
मौके पर मौजूद लोग

क्या कहती हैं विधायक
स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से 6 माह तक समय बढ़ाया जा सकता था. इस कोरोना काल में जनता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाएंगे. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते 7 से 3 तक ही मतदान होना है.

सभी मोर्चे पर विफल
राजद विधायक ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. इस मौके पर जेईई रमेश कुमार, एसडीओ बीरेंद्र कुमार मंडल, संवेदक त्रिभुवन कुमार, जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, भूदेव यादव, कार्तिक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.