बांका: जिले के बेलहर प्रखंड में छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. गांव के ही एक युवक ने बच्ची के साथ घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- बांका: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक ने कट्टे से की फायरिंग, वीडियो वायरल
बहला-फुसलाकर ले गया था साथ
बुधवार की शाम युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की परिजन ने कहा कि बुधवार शाम को वह काफी देर तक घर नहीं लौटी थी. इसके बाद हमलोगों ने उसकी तलाश की. उसे खोजते हुए जब स्कूल के पास गए तो देखा कि वह रो रही थी. पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. बच्ची को घर लाकर देखा तो वह बुरी तरह घायल थी.
बेलहर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और युवक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता के परिजन से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पीड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.