बांका(रजौन): जिले के रजौन थाना में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दबंगों ने एक दलित परिवार के सदस्यों पर गोली चला दी. बदमाश हथियार से लैस होकर आए और लगभग 8 लोगों के घायल कर दिया. दबंगों ने दलित परिवार के घर में भी आग लगा दी.
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम है. पीड़ित परिवार के लोगों के मुताबिक गांव के एक दबंग से उनके ही परिवार के गुड्डू पासवान (जिसकी अब मौत हो चुकी है) ने 80 हजार रुपये कर्ज लिए थे. जिसके एवज में गुड्डू पासवान ने 1 लाख 10 हजार रुपये चुका दिए थे. लेकिन दबंग अब तक उन्हें परेशान कर रहे हैं.
दबंग लगा रहे रुपये नहीं चुकाने का आरोप
वहीं, दबंग का कहना है कि उससे ली गई राशि का मूलधन बाकी है. चक्रवृद्धि दर से उस पर ब्याज देना होगा. इस बात को लेकर दो दिन पहले भी दबंगों ने दलित परिवार पर हमला किया था. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. नतीजतन दबंगों का मनोबल बढ़ गया और रविवार को वह कुछ बाहरी अपराधियों के सहयोग से पीड़ित रामधारी पासवान के घर हमला करने पहुंचा.
हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पीड़ितों की मानें तो हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. साथ ही धारदार हथियारों से भी हमला किया. इस दौरान परिजनों में भगदड़ मच गई. गोली लगने के कारण रामधारी पासवान की मौत हो गई. वहीं प्रकाश पासवान, रिंकू देवी, मुन्नी देवी, पिंकी देवी और 12 वर्षीय वर्षा कुमारी समेत 8 लोग घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.