ETV Bharat / state

बांका: करंजा गांव में पोखर पर कब्जा करने की कोशिश, दबंगों ने शिलापट्ट को किया ध्वस्त - करंजा गांव में दबंगों ने तोड़ा शिलापट्ट

10 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करंजा गांव में जीर्णोद्धार पोखर का उद्घाटन किया था. जिसपर अब बदमाशों ने कब्जा करने की कोशिश की है.

पोखर पर दबंगों ने किया कब्जा
पोखर पर दबंगों ने किया कब्जा
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 5:22 PM IST

बांका : शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंजा गांव में पोखर के पास लगे शिलापट्ट को दबंगों ने तोड़ दिया गया. और वहां पर ईंट भट्टा लगाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर गांव में बवाल मचा हुआ है. रविवार को ग्रामीण आत्मानंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है.

दबंगों ने तोड़ा शिलापट्ट
जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के करंजा गांव में पिछले वर्ष ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 36 लाख रुपए खर्च कर पोखर का जीर्णोद्धार किया गया था. जिसके संवेदक आनंद कुमार थे. पोखर जीर्णोद्धार के बाद 10 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो क्रांन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया था. पोखर जीर्णोद्धार के छह माह भी पूरे नहीं हुए थे कि दबंगों ने मुख्यमंत्री के शिलापट्ट को ध्वस्त कर वहां अवैध ईंट भट्ठा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.

डीएम से लेकर सीओ तक शिकायत
दबंगों के इस कार्य से ग्रामीण नाखुश हैं. इसको लेकर तनाव भी उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण आत्मानंद सिंह ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत सीओ शंभूगंज व जिला पदाधिकारी से किया जा रहा है. इधर, शंभूगंज बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत हुए पोखर का जीर्णोद्धार के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद शिलापट्ट लगाया गया था जिसे तोड़ना गलत है. इसकी जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

बांका : शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करंजा गांव में पोखर के पास लगे शिलापट्ट को दबंगों ने तोड़ दिया गया. और वहां पर ईंट भट्टा लगाने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर गांव में बवाल मचा हुआ है. रविवार को ग्रामीण आत्मानंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है.

दबंगों ने तोड़ा शिलापट्ट
जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के मालडीह पंचायत के करंजा गांव में पिछले वर्ष ही जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 36 लाख रुपए खर्च कर पोखर का जीर्णोद्धार किया गया था. जिसके संवेदक आनंद कुमार थे. पोखर जीर्णोद्धार के बाद 10 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो क्रांन्फ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया था. पोखर जीर्णोद्धार के छह माह भी पूरे नहीं हुए थे कि दबंगों ने मुख्यमंत्री के शिलापट्ट को ध्वस्त कर वहां अवैध ईंट भट्ठा लगाने का कार्य शुरू कर दिया है.

डीएम से लेकर सीओ तक शिकायत
दबंगों के इस कार्य से ग्रामीण नाखुश हैं. इसको लेकर तनाव भी उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण आत्मानंद सिंह ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत सीओ शंभूगंज व जिला पदाधिकारी से किया जा रहा है. इधर, शंभूगंज बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत हुए पोखर का जीर्णोद्धार के बाद मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद शिलापट्ट लगाया गया था जिसे तोड़ना गलत है. इसकी जांच कराकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.