ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के साथ 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज - banka

जिले से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामला 26 जुलाई का बताया जा रहा है. पीड़िता के बयान पर थाने में तीन युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:46 PM IST

बांका: जिले से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना बीते 26 जुलाई की बताई जा रही है. नाबालिग लड़की सहित उसके परिजनों ने बुधवार को थाना में जाकर अपनी आपबीती सुनाई और तीनों नामजद युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

26 जुलाई के रात की है घटना
परिजनों ने बताया कि 26 जुलाई की रात नाबालिक लड़की घर में अकेली थी. शौच जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली कि पहले से आस-पास घुम रहे तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और मुंह को दबाते हुए जंगल में लेकर चला गए. जहां तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया. वहीं तीनों युवकों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को ना देना. साथ ही परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को दूसरे दिन इसकी जानकारी दी.

तीनों के खिलाफ दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बुधवार को परिजन पीड़िता को लेकर सीधे थाना पहुंचे, जहां तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पीड़िता के बयान पर तीनों मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल तीनों युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जल्द ही तीनों दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

बांका: जिले से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें नाबालिग लड़की के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना बीते 26 जुलाई की बताई जा रही है. नाबालिग लड़की सहित उसके परिजनों ने बुधवार को थाना में जाकर अपनी आपबीती सुनाई और तीनों नामजद युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

26 जुलाई के रात की है घटना
परिजनों ने बताया कि 26 जुलाई की रात नाबालिक लड़की घर में अकेली थी. शौच जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली कि पहले से आस-पास घुम रहे तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और मुंह को दबाते हुए जंगल में लेकर चला गए. जहां तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया. वहीं तीनों युवकों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को ना देना. साथ ही परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को दूसरे दिन इसकी जानकारी दी.

तीनों के खिलाफ दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
बुधवार को परिजन पीड़िता को लेकर सीधे थाना पहुंचे, जहां तीनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया. पीड़िता के बयान पर तीनों मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तीनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल तीनों युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जल्द ही तीनों दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.