बांकाः बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन पर विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी सीएए और एनआरसी पर विरोध जताने के नाम पर अल्पसंख्यकों को डरा रही है. दोनों पार्टियां लोगों के मन में भय व्याप्त कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है. इस कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.
रामनारायण मंडल मंगलवार ने कहा कि इस कानून को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को इसके बारे में बताएंगे.
'सीएए नागरिकता छीनने वाला नहीं, देने वाला कानून'
रामनारायण मंडल ने कहा कि अल्पसंख्यकों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी और उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ेगा. जबकि इस कानून में नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान ही नहीं है. ये नागरिकता छीनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. साथ ही 21 दिसंबर के बिहार बंद के दौरान पटना में पत्रकारों पर हुए हमले की भी उन्होंने निंदा की.
'शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता'
बांका में बीजेपी के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार ने जो कानून लाया है. उसके तहत हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हिंदू, पारसी, जैनी और बुद्धिस्ट, जो वहां प्रताड़ित किए जा रहे थे और भारत में शरणार्थी के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उन्हें नागरिकता देने की बात कहीं गई है. इसे लेकर विपक्ष लोगों में भ्रम फैला रही है.
संवाद कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि शहर के गांधी चौक के पास नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर वसुधैव कुटुंबकम की संकल्पना के तहत बीजेपी ने संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसकी अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल मौजूद रहे. साथ ही बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए.