ETV Bharat / state

बांका: बालू माफिया पर खनन विभाग का शिकंजा, 28 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना - खनन विभाग का शिकंजा

बांका में बालू माफिया पर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 28 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. साथ ही बालू माफिया और कारोबारियों पर दर्जनों मामला दर्ज किया गया है.

banka balu mafia
banka balu mafia
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:32 PM IST

बांका (रजौन): सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने के बाद भी बालू माफिया और कारोबार चांदन नदी के प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू उठाव और भंडारण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में निरीक्षक महेश्वर पासवान ने 21 बालू माफिया और कारोबारियों पर बालू उठाने, भंडारण और परिचालन से संबंधित रजौन थाने में मामला दर्ज करते हुए 28 लाख 57 हजार 871 रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में रचा गया इतिहास! एक सदन अंदर लगा तो दूसरा बाहर

पुलिस को देखकर फरार
थाना में दर्ज कराए गए मामले में निरीक्षक महेश्वर पासवान ने बताया है कि 14 मई को चांदन नदी प्रतिबंधित रामपुर घाट पर छापेमारी के क्रम में ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रहे चालक पुलिस को देखकर फरार हो गये. ट्रैक्टर मालिक को 17 मई को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जो वो प्रस्तुत नहीं कर सका.

21 लोगों पर जुर्माना
इस मामले में निरीक्षक ने रवि यादव, चंदन यादव, सौरव यादव, संजय यादव, फंटूश यादव, शिवन यादव, किशोरी यादव, राहुल यादव, पप्पू यादव, मनीष यादव, पंकज यादव, ब्रजेश यादव, विदुर यादव, नंदन यादव, उत्तम यादव, विलास यादव, पवन यादव, सावन यादव, सुबोध यादव, पिंटू यादव, छोटू यादव सहित 21 व्यक्तियों के विरुद्ध 28 लाख 57 हजार 871 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बालू माफिया पर दर्जनों मामला दर्ज
बता दें कि खनन परिवहन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के कई बालू माफिया और कारोबारियों पर दर्जनों मामला दर्ज करने के बाद भी बालू उठाव परिचालन और भंडारण से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि मुख्य सड़क मार्ग से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों और नहरों पर बालू से लदी वाहनों का परिचालन करते हुए देखा जा सकता है. जिससे पक्की सड़कों की स्थिति एक बार फिर से जर्जर हो रही है.

बांका (रजौन): सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने के बाद भी बालू माफिया और कारोबार चांदन नदी के प्रतिबंधित बालू घाटों से बालू उठाव और भंडारण करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में निरीक्षक महेश्वर पासवान ने 21 बालू माफिया और कारोबारियों पर बालू उठाने, भंडारण और परिचालन से संबंधित रजौन थाने में मामला दर्ज करते हुए 28 लाख 57 हजार 871 रुपये का जुर्माना लगाया है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में रचा गया इतिहास! एक सदन अंदर लगा तो दूसरा बाहर

पुलिस को देखकर फरार
थाना में दर्ज कराए गए मामले में निरीक्षक महेश्वर पासवान ने बताया है कि 14 मई को चांदन नदी प्रतिबंधित रामपुर घाट पर छापेमारी के क्रम में ट्रैक्टर पर बालू लोड कर रहे चालक पुलिस को देखकर फरार हो गये. ट्रैक्टर मालिक को 17 मई को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, जो वो प्रस्तुत नहीं कर सका.

21 लोगों पर जुर्माना
इस मामले में निरीक्षक ने रवि यादव, चंदन यादव, सौरव यादव, संजय यादव, फंटूश यादव, शिवन यादव, किशोरी यादव, राहुल यादव, पप्पू यादव, मनीष यादव, पंकज यादव, ब्रजेश यादव, विदुर यादव, नंदन यादव, उत्तम यादव, विलास यादव, पवन यादव, सावन यादव, सुबोध यादव, पिंटू यादव, छोटू यादव सहित 21 व्यक्तियों के विरुद्ध 28 लाख 57 हजार 871 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

बालू माफिया पर दर्जनों मामला दर्ज
बता दें कि खनन परिवहन और पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के कई बालू माफिया और कारोबारियों पर दर्जनों मामला दर्ज करने के बाद भी बालू उठाव परिचालन और भंडारण से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि मुख्य सड़क मार्ग से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों और नहरों पर बालू से लदी वाहनों का परिचालन करते हुए देखा जा सकता है. जिससे पक्की सड़कों की स्थिति एक बार फिर से जर्जर हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.