बांका: मानव कतार की तैयारी को लेकर रालोसपा की ओर से शहर के एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई. युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पप्पू सिंह पहली बार बांका पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया.
वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को शिक्षा और रोजगार को लेकर मानव कतार प्रदेश के स्कूलों में बनाया जाएगा. बच्चों को शिक्षित किए बगैर विकास की कल्पना करना मुश्किल है.
'24 जनवरी को बनाया जाएगा मानव कतार'
युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा और रोजगार को लेकर मानव कतार बनाया जाएगा. मानव कतार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया जाएगा. ताकि लोग जान सके कि बिहार में शिक्षा की क्या स्थिति है. मानव कतार के माध्यम से लोगों को बिहार में शिक्षा का स्तर कैसे बढ़ेगा इसकी भी जानकारी दी जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि शिक्षा और बेरोजगारी को विधानसभा चुनाव में भी मुद्दा बनाया जाएगा.
'बिहार में शिक्षा की हालत बदतर'
पप्पू सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में में शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में चली गई है. नीतीश कुमार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के बजाय पहले से भी बदतर स्थिति में पहुंचा दिया है. सुशासन की राग अलापने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांव-गांव घूमकर प्रवचन देते फिर रहे है. नीतीश कुमार को जनता के समक्ष उनके 15 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए कि शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने क्या काम किया है.