बांका (चांदन): नव निर्वाचित बेलहर विधायक मनोज यादव के भव्य नागरिक अभिनंदन को सफल बनाने के लिए पांडेडीह के काली मंदिर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया.
पंचायत प्रतिनिधि और आम समर्थक उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से अरविंद पांडेय, रजत सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और आम समर्थक उपस्थित थे. इसमें यह निर्णय लिया गया कि जीत के बाद पहली बार चांदन प्रखंड मुख्यालय आने वाले बेलहर विधायक मनोज यादव को प्रखंड के कार्यकर्ता तुर्की मोड़ से फूल माला के साथ अगुवाई के लिए तैयार रहेंगे. फिर उन्हें लेकर चांदन मुख्यालय में नागरिक अभिननंदन सभास्थल तक लाया जाएगा. इसके लिए सभी पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयार कर अपने अपने क्षेत्र के लोगों को आने को कहा गया है.
बैठक में कई लोग मौजूद
इस बैठक में जिला छात्र जदयू अध्यक्ष रजत सिन्हा, अरविंद पांडेय, पंचायत समिति महेन्द्र यादव भुवनेश्वर तुरी, बीरेन्द्र दास, नरेश यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, गौतम दुबे, अजय वर्णवाल, हरिकृष्ण पांडेय, आदित्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.