ETV Bharat / state

शंभुगज अस्पताल के बगल की झाड़ी में फेंकी मिली जीवन रक्षक दवाएं, लाेगाें में आक्राेश - etv bharat

शंभुगज प्रखंड का अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है. सरकार द्वारा आमलोगों को दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाइयां शंभुगंज अस्पताल के बगल की झाड़ी में फेंकी हुई मिली (Medicine thrown near Shambhuganj Hospital). इसके बाद लाेगाें में आक्राेश है.

दवा
दवा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:58 PM IST

बांका: शंभुगंज अस्पताल के बगल की झाड़ी में सरकार द्वारा आमलोगों को दी जाने वाली जीवन रक्षक दवा मिली है. भारी मात्रा में ओआरएस की दवाइयां भी फेंकी हुई थी (Medicine thrown near Shambhuganj Hospital). अस्पताल के उत्तरी छोर पर पुराने भवन के पीछे सैकड़ों ओआरएस के पैकेट और कई जीवन रक्षक दवाइयाें के फेंके हाेने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के बीच अस्पताल की कुव्यवस्था काे लेकर चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः बांका में जंगली मशरुम खाने से आधा दर्जन लोग बीमार

जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर के दक्षिण में एक्सपायरी दवा, सर्जिकल इत्यादि नष्ट सामग्री के लिए अतिरिक्त दो कमरा है. जिसमें सिर्फ कूड़े का डंप होता है. फिर डंप कूड़े को गाड़ी से एक निश्चित ठिकाने पर पहुंचाया जाता है. इसके बाद भी ओआरएस पैकेट और दवाइयां फेंकी हुई मिली है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था देख कर हंगामा शुरू किया. स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में सभी दवाइयों को जमींदोज किया गया.

इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने अनभिज्ञता व्यक्त की है. अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने मामले की जांच करने की बात कही है. पिछले वर्ष भी अस्पताल परिसर में जीवन रक्षक दवाइयाें के फेंके जाने का मामला सामने आया था. जिसमें अगस्त माह में एलवेंडाजोल, फूलकोनाजोल सहित कई एन्टीबायाेटिक दवाइयां फेंकी थी. बता दें कि ओआरएस घोल और दवाइयों की कमी से कई गरीबाें की जान चली जाती है.

बांका: शंभुगंज अस्पताल के बगल की झाड़ी में सरकार द्वारा आमलोगों को दी जाने वाली जीवन रक्षक दवा मिली है. भारी मात्रा में ओआरएस की दवाइयां भी फेंकी हुई थी (Medicine thrown near Shambhuganj Hospital). अस्पताल के उत्तरी छोर पर पुराने भवन के पीछे सैकड़ों ओआरएस के पैकेट और कई जीवन रक्षक दवाइयाें के फेंके हाेने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के बीच अस्पताल की कुव्यवस्था काे लेकर चर्चा हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः बांका में जंगली मशरुम खाने से आधा दर्जन लोग बीमार

जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर के दक्षिण में एक्सपायरी दवा, सर्जिकल इत्यादि नष्ट सामग्री के लिए अतिरिक्त दो कमरा है. जिसमें सिर्फ कूड़े का डंप होता है. फिर डंप कूड़े को गाड़ी से एक निश्चित ठिकाने पर पहुंचाया जाता है. इसके बाद भी ओआरएस पैकेट और दवाइयां फेंकी हुई मिली है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल की अव्यवस्था देख कर हंगामा शुरू किया. स्थिति को भांपते हुए आनन-फानन में सभी दवाइयों को जमींदोज किया गया.

इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने अनभिज्ञता व्यक्त की है. अस्पताल प्रभारी डा अजय शर्मा ने मामले की जांच करने की बात कही है. पिछले वर्ष भी अस्पताल परिसर में जीवन रक्षक दवाइयाें के फेंके जाने का मामला सामने आया था. जिसमें अगस्त माह में एलवेंडाजोल, फूलकोनाजोल सहित कई एन्टीबायाेटिक दवाइयां फेंकी थी. बता दें कि ओआरएस घोल और दवाइयों की कमी से कई गरीबाें की जान चली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.