बांका(कटोरिया): बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो चुकी है. मैट्रिक परीक्षा 2021 को लेकर कटोरिया में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. मॉडल परीक्षा केंद्र सह इंटरस्तरीय राजकीय उच्च विद्यालय कटोरिया में बारह अलग-अलग उच्च विद्यालयों के छात्राओं का सेंटर दिया गया है. जबकि इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में चार अलग-अलग उच्च विद्यालयों के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: सरस्वती पूजा के नाम पर सरकारी स्कूल में अश्लीलता, बार-बालाओं ने किया डांस
आकर्षक ढंग से सजा है आदर्श परीक्षा केंद्र
कटोरिया के ब्वॉयज हाई स्कूल परीक्षा केंद्र को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रवेश द्वार और विद्यालय कैंपस को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. तलाशी के लिये पंडाल का फ्रिशकिंग भी बनाया गया है. यहां प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष मनीष आनंद व अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत दल बल के साथ मुस्तैद हैं.
शांतिपूर्वक परीक्षा
इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में प्रथम पाली में 391 द्वितीय पाली में 397 छात्र परीक्षा देंगे. जिसमें एमकेजी हाई स्कूल चांदन, ठाकुर रूद्रेश्वरी प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय ककवारा, हाई स्कूल जेठौर व हाई स्कूल धौरी-राजपुर शामिल हैं.