ETV Bharat / state

बांका: दहेज लोभियों ने शबनम को मार डाला ! शौहर और ससुराल वालों पर आरोप, सभी फरार - strangled to death in Banka

धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रणगांव बहियार में एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:38 PM IST

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रणगांव बहियार में एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. गई मृत विवाहिता की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी शबनम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से बिहार अलर्ट, CM नीतीश ने सभी DM के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

मृत विवाहिता के परिजन भागलपुर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेन से पहुंचे. परिजन ने बताया कि 28 फरबरी को शबनम की शादी खैरा गांव निवासी मो. जमशेद से की थी. कुछ दिन बाद से ही पति सहित ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जबकि शादी में सबकुछ दिया था. शुक्रवार की रात दहेज लोभियों ने रणगांव बहियार ले जाकर गेहूं की खेत में धारदार हथियार से हत्या कर दी.

ससुराल वाले घर से फरार
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मृत विवाहिता धनकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि घटनास्थल धोरैया थाना क्षेत्र में है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. मायके वाले दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले घर से फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत रणगांव बहियार में एक विवाहिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. गई मृत विवाहिता की पहचान धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव निवासी शबनम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढें: कोरोना की दूसरी वेब की आहट से बिहार अलर्ट, CM नीतीश ने सभी DM के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

मृत विवाहिता के परिजन भागलपुर जिले के सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेन से पहुंचे. परिजन ने बताया कि 28 फरबरी को शबनम की शादी खैरा गांव निवासी मो. जमशेद से की थी. कुछ दिन बाद से ही पति सहित ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जबकि शादी में सबकुछ दिया था. शुक्रवार की रात दहेज लोभियों ने रणगांव बहियार ले जाकर गेहूं की खेत में धारदार हथियार से हत्या कर दी.

ससुराल वाले घर से फरार
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया कि मृत विवाहिता धनकुंड थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि घटनास्थल धोरैया थाना क्षेत्र में है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. मायके वाले दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. विवाहिता के पति सहित ससुराल वाले घर से फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.