बांका: बिहार के बांका में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने एक महिला की जान ले ली. दरअसल लगातार हो रही बारिश के कारण एक मिट्टी से बने घर की दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के कारण दर्जनों लोग उसकी चपेट में आ गए. वहीं एक महिला की दीवार में दबने के कारण मौत हो गई.
पढ़ें- Banka News: रिमझिम बारिश के बीच गिरी मिट्टी की दीवार, दबने से महिला की मौत
बांका में मिट्टी की दीवार गिरने से महिला की मौत, कई जख्मी: मृतका की पहचान रामबदन तांती की 50 वर्षीय पत्नी फूलन देवी के रूप में हुई है. महिला की दीवार के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के बैदपुर पंचायत के भट्टाचक गांव का है, जहां बीती रात कर्मा धर्मा पर्व की तैयारी चल रही थी. उमेश तांती और रामबदन तांती के घर के समीप की मिट्टी के घर के दीवार के सहारे टेंट लगाया गया था. वहां अधिकांश महिलाएं और बच्चे इकट्ठा हुए थे.
कर्मा धर्मा पर्व के दौरान हादसा: इसी बीच ज्यादा पानी पड़ने के कारण मिट्टी के घर की दीवार भरभराकर गिर गयी. इस दौरान दीवार के पास मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों द्वारा राहत कार्य चलाते हुए सभी को बाहर निकाला गया. जख्मियों को इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों का मुंगेर के तारापुर में इलाज होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही शंभूगंज थानाध्यक्ष नीरज तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.