ETV Bharat / state

बांका: पहली बारिश में ही कई पुल हुए ध्वस्त, कई गांव से टूटा संपर्क

बांका में पुल टूट जाने के कारण आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. बांका मुख्यालय से कई जगहों का संपर्क टूट गया है.

banka
banka
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 4:56 PM IST

बांका: बांका में मानसून के आते ही जहां किसानों में खुशी छा गई है. वहीं आम जनजीवन के लिए यह मानसून आफत लेकर आया है. खासकर बांका मुख्यालय में चांदन नदी पुल पहले ही टूट चुका है. जिसके कारण यातायात बंद था. लेकिन पैदल यात्री और छोटे-छोटे वाहनों के लिए बनाया गया डायवर्सन भी बाढ़ से बह गया है.

जिससे बांका मुख्यालय से कई गांव का संपर्क टूट गया है. इस कारण बांका से भागलपुर, दुमका, पूर्णिया, नेपाल, सहित अन्य जगहों पर आने-जाने वाले वाहन को भी दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है.

banka
पुल टूटने से आवागमन हुआ बाधित

गंगटी नदी पर बना पुलिया धराशायी
डायवर्सन टूटने के बाद पैदल यात्री उसी जर्जर पुल से गुजरते थे. जिसके कारण सड़क और पुल कई जगह से पूरी तरह टूट गया है. वहीं असरगंज-शंभुगंज के पास गंगटी नदी पर बना पुलिया भी पहली बारिश में ही धराशायी हो गया. जिससे शंभुगंज-असरगंज मार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया है.

पुल निर्माण बाधित
इसी प्रकार चांदन प्रखंड के नावाडीह घाट का पुल निर्माण इस बारिश में बाधित हो गया है. जिसकी वजह से इस साल भी 38 गांव का संपर्क चांदन से देवघर से नहीं हो सकेगा.

banka
बारिश की वजह से ध्वस्त हुआ पुल

लोगों की बढ़ी परेशानी
शुरुआती दौर में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर लोग आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अभी से सतर्क होने लगे हैं. हर वर्ष बाढ़ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई मिट्टी के मकान भी टूटने शुरू हो गए हैं. एक तरफ कोरोना की मार वहीं दूसरी ओर वर्षा की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

बांका: बांका में मानसून के आते ही जहां किसानों में खुशी छा गई है. वहीं आम जनजीवन के लिए यह मानसून आफत लेकर आया है. खासकर बांका मुख्यालय में चांदन नदी पुल पहले ही टूट चुका है. जिसके कारण यातायात बंद था. लेकिन पैदल यात्री और छोटे-छोटे वाहनों के लिए बनाया गया डायवर्सन भी बाढ़ से बह गया है.

जिससे बांका मुख्यालय से कई गांव का संपर्क टूट गया है. इस कारण बांका से भागलपुर, दुमका, पूर्णिया, नेपाल, सहित अन्य जगहों पर आने-जाने वाले वाहन को भी दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है.

banka
पुल टूटने से आवागमन हुआ बाधित

गंगटी नदी पर बना पुलिया धराशायी
डायवर्सन टूटने के बाद पैदल यात्री उसी जर्जर पुल से गुजरते थे. जिसके कारण सड़क और पुल कई जगह से पूरी तरह टूट गया है. वहीं असरगंज-शंभुगंज के पास गंगटी नदी पर बना पुलिया भी पहली बारिश में ही धराशायी हो गया. जिससे शंभुगंज-असरगंज मार्ग पर भी यातायात बाधित हो गया है.

पुल निर्माण बाधित
इसी प्रकार चांदन प्रखंड के नावाडीह घाट का पुल निर्माण इस बारिश में बाधित हो गया है. जिसकी वजह से इस साल भी 38 गांव का संपर्क चांदन से देवघर से नहीं हो सकेगा.

banka
बारिश की वजह से ध्वस्त हुआ पुल

लोगों की बढ़ी परेशानी
शुरुआती दौर में इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर लोग आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अभी से सतर्क होने लगे हैं. हर वर्ष बाढ़ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई मिट्टी के मकान भी टूटने शुरू हो गए हैं. एक तरफ कोरोना की मार वहीं दूसरी ओर वर्षा की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.