बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तंत्र-मंत्र का आरोप लगाकर एक अधेड़ व्यक्ति की कुदाल से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बल्लीकित्ता गांव निवासी राजेंद्र मोदी उर्फ हिरण मांझी के रूप में हुई है. गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने तांत्रिक होने का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या कर दी. वहीं पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें:- बेटियों को लेकर बदलें सोच- 'लड़कियां बोझ नहीं, वो परिवार चला रही हैं'
तांत्रिक होने का आरोप लगाकर की हत्या
मामले को लेकर मृतक की पत्नी सुषमा देवी ने बताया कि अपने पति के साथ बल्लीकित्ता बहियार में गोभी की निकाई-गुड़ाई कर रहे थे. तभी रिश्तेदार विजय मांझी, मुसो मांझी, बिहारी मांझी सहित अन्य लोग आकर गाली-गलौज करने लगे. जब तक कुछ समझ पाती तब तक लोगों ने कुदाल से उसके पति पर हमला कर दिया. भागते हुए महिला ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते तब तक पति की मृत्यु हो गई थी. मृतक के पुत्र रिकेश कुमार ने बताया कि पांच माह पूर्व कुछ रिश्तेदारों ने जबरन पिता पर तांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए परेशान किया था. कई बार गांव में पंचायती भी हुई और अमरपुर थाना में लिखित आवेदन भी मामले को लेकर दिया गया था. पुलिस ने बांड भी भरवाया था. आए दिन पिता को जान से मारने की धमकी देते थे. मंगलवार की देर शाम पिता की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:- फल्गू नदी पर बन रहा बिहार का पहला रबर डैम, पिंडदानी को अब नहीं होगी दिक्कत
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या में शामिल विजय मांझी, मुसो मांझी और बिहारी मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल को भी घटनास्थल से जब्त किया गया है. पीड़ित परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक को दो पुत्र है, जिसमें बड़ा पुत्र राजेश मांझी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और छोटा पुत्र रिकेश कुमार अमरपुर पैट्रोल पंप पर काम करता है.