ETV Bharat / state

बांका: बेटे का इलाज कराकर लौट रहे शख्स की सड़क हादसे में गई जान, पत्नी व बच्चे की हालत गंभीर - बांका में कार बाइक की टक्कर में एक की मौत

बांका जिले के अमरपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जबरदस्त टक्कर मार ( Road Accident) दी. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, उसकी पत्नी व बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांका में एक की मौत
बांका में एक की मौत
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:05 AM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना के दौना मोड़ के पास गुरुवार की देर रात एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गये. पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : बांका: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर स्थिति में युवक भागलपुर रेफर

घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
मृतक की पहचान गरीबपुर निवासी अर्जुन दास के पुत्र अभय कांत दास के रूप में की गई. घायलों की पहचान अभयकांत की पत्नी रूपा देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र चिकू के रूप में हुई है. पति-पत्नी पवई में अपने बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर दिखा कर लौट रहे थे. उसी समय यह यह सड़क हादसा हुआ.

पत्नी व बच्चे का इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेफरल अस्पताल और बांका पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस पंहुची. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने अभयकांत को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक की पत्नी रूपा देवी एवं पुत्र डेढ़ वर्षीय पुत्र चिकू का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें : कोरोना काल के दौरान खड़हाड़ा में हुई 42 लोगों की मौत, काम न आया 1.07 करोड़ का अस्पताल

'देर रात अमरपुर-शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग पर यह घटना हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. अभी तक परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल कार चालक का पता लगाने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.' :- अरविंद कुमार राय, अमरपुर थानाध्यक्ष

बांका: जिले के अमरपुर थाना के दौना मोड़ के पास गुरुवार की देर रात एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गये. पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : बांका: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर स्थिति में युवक भागलपुर रेफर

घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
मृतक की पहचान गरीबपुर निवासी अर्जुन दास के पुत्र अभय कांत दास के रूप में की गई. घायलों की पहचान अभयकांत की पत्नी रूपा देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र चिकू के रूप में हुई है. पति-पत्नी पवई में अपने बच्चे को डॉक्टर से दिखाकर दिखा कर लौट रहे थे. उसी समय यह यह सड़क हादसा हुआ.

पत्नी व बच्चे का इलाज जारी
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेफरल अस्पताल और बांका पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस पंहुची. सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने अभयकांत को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक की पत्नी रूपा देवी एवं पुत्र डेढ़ वर्षीय पुत्र चिकू का इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें : कोरोना काल के दौरान खड़हाड़ा में हुई 42 लोगों की मौत, काम न आया 1.07 करोड़ का अस्पताल

'देर रात अमरपुर-शाहकुंड मुख्य सड़क मार्ग पर यह घटना हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. अभी तक परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल कार चालक का पता लगाने के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है.' :- अरविंद कुमार राय, अमरपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.