ETV Bharat / state

बांका: ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 117 ओवरलोड वाहन जप्त - भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाईवे पर जाम

ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी करवाई करते हुए 117 वाहनों को जप्त किया है. दर्जनों चालकों ने ट्रक को बीच सड़क पर ही खड़ी कर फरार हो गए. जिसके चलते भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

बांका
बांका में सड़क जाम
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:07 AM IST

बांका: जिले के मुख्य सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. ओवरलोड वाहनों के आवाजाही पर अंकुश लगाने के किये डीएम सुहर्ष भगत ने टास्क फोर्स गठित किया. जिसके बाद टास्क फोर्स ने जिले में रविवार को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी करवाई की गई है. भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाईवे पर बाराहाट में एसडीएम सहित टास्क फोर्स में शामिल अन्य अधिकारियों ने 117 ओवरलोड वाहनों को जप्त किया.

ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी करवाई करते हुए 117 वाहनों को जप्त किया है. जिसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. दर्जनों चालकों ने ट्रक को बीच सड़क पर ही खड़ी कर फरार हो गए. जिस कारण भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, सड़क जाम रहने की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

निजी चालकों की मदद स सड़क पर खड़ी ट्रकों को हटाया गया
वहीं, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने मोर्चा संभाला. जिसके बाद निजी चालकों की मदद से सड़क पर खड़ी ट्रकों को हटवाया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कई चालक सड़क पर ही ट्रक लॉक कर भाग गए. जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. निजी चालकों की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया जा रहा है. सड़क पर खड़ी सभी वाहन के लॉक तोड़कर जप्त करवाया जा रहा है. जप्त ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी करवाई की जाएगी.

बांका: जिले के मुख्य सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. ओवरलोड वाहनों के आवाजाही पर अंकुश लगाने के किये डीएम सुहर्ष भगत ने टास्क फोर्स गठित किया. जिसके बाद टास्क फोर्स ने जिले में रविवार को ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी करवाई की गई है. भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाईवे पर बाराहाट में एसडीएम सहित टास्क फोर्स में शामिल अन्य अधिकारियों ने 117 ओवरलोड वाहनों को जप्त किया.

ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी करवाई करते हुए 117 वाहनों को जप्त किया है. जिसके चलते वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. दर्जनों चालकों ने ट्रक को बीच सड़क पर ही खड़ी कर फरार हो गए. जिस कारण भागलपुर-हंसडीहा स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, सड़क जाम रहने की वजह से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

निजी चालकों की मदद स सड़क पर खड़ी ट्रकों को हटाया गया
वहीं, सड़क पर वाहनों की लंबी कतार को देखते हुए एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने मोर्चा संभाला. जिसके बाद निजी चालकों की मदद से सड़क पर खड़ी ट्रकों को हटवाया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कई चालक सड़क पर ही ट्रक लॉक कर भाग गए. जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. निजी चालकों की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया जा रहा है. सड़क पर खड़ी सभी वाहन के लॉक तोड़कर जप्त करवाया जा रहा है. जप्त ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी करवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.